10 लाख रुपए से कम है बजट तो खरीद सकते हैं ये शानदार 5 छोटी SUV, जल्द ही होने जा रही हैं भारत में लॉन्च
ऑटो डेस्क। पिछले कुछ सालों से भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड बढ़ी है। इन कारों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए तमाम ऑटो कंपनियां एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। इन कारों की बिक्री भी बढ़ रही है। अब ग्राहकों की मांग को देखते हुए कई ऑटो कंपनियां सस्ते एसयूवी लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही हैं। फिलहाल, भारतीय ऑटो मार्केट में एसयूवी के कई ऑप्शन मौजूद हैं। सामान्य कारों की जगह एसयूवी ज्यादा मजबूत होती है और इनमें सफर का रोमांच भी अलग ही होता है। ऑटो इंडस्ट्री का यह सेगमेंट तेजी से बढ़ता जा रहा है।
(फाइल फोटो)
अगर आप एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फिलहाल आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं। साथ ही, कई ऑटो कंपनियां भारतीय बाजार में कुछ और भी एसयूवी उतारने जा रही हैं। ये एसयूवी किफायती होंगी। आम तौर पर ये एसयूवी 10 लाख रुपए की रेंज में आएंगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही 5 एसयूवी के बारे में।
जापानी मल्टीनेशनल ऑटो कंपनी निसान (Nissan) ने सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के साथ एंट्री कर ली है। अब यह कंपनी रेनो किगर (Renault Kiger) को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो इसका सिस्टर ब्रांड है। यह स्मॉल एसयूवी भी मैग्नाइट की तरह ही होगी। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। कंपनी का कहना है कि यह एसयूवी काफी सस्ती होगी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जो फीचर्स मैग्नाइट में नहीं मिले हैं, वे इसमें दिए जाएंगे। सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसमें दिया जाने वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी जल्द ही भारतीय बाजार में अपने एचबीएक्स (Tata HBX) एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। यह भी अफोर्डेबल एसयूवी होगी। इसका मॉडल तैयार हो चुका है और इसकी टेस्टिंग भी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स के इस एसयूवी को इस साल अप्रैल या मई में 'हॉर्नबिल' (Hornbill) के नाम से लॉनच किया जा सकता है। एचबीएक्स (HBX) इसका कोडनेम था। इस एसयूवी में भी तमाम मॉडर्न फीचर्स होंगे।
हुंडई (Hyundai) भी अपनी सब-4 मीटर एसयूवी को लाने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। यह भी एक सस्ती एसयूवी होगी। हुंडई ने इसे AX1 कोडनमेम दिया है। इस कार को भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, यह सैंट्रो की तरह ही K1 प्लेटफॉर्म और हुंडई फैशन डिजाइन के साथ आएगी। इसे 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
भारतीय ऑटो मार्केट में फ्रेंच ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) का पहला प्रोडक्ट सी3 होगा। हालांकि, कंपनी इससे पहले एसयूवी 5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। यह भी एक कम बजट की ही एसयूवी होगी। सिट्रोएन (Citroen) के सी3 को सी21 कोडनेम दिया गया है। इसे पिछले साल ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। सी3 को 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर प्योरटेक इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सिट्रोएन के दूसरे मॉडल्स की तरह यह कार भी कर्वी बॉडी डिजाइन और स्पोर्टी एक्सटीरियर लुक वाली होगी।
फोर्ड (Ford) की इकोस्पोर्ट (EcoSport) भारत में लॉन्च की गई सबसे पुरानी सब-4 एसयूवी में से एक है। इसका कोई अपडेट भी सामने नहीं आया है। हालांकि, एसयूवी (SUV) सेंगमेंट में बढ़ती प्रतियोगिता की वजह से इकोस्पोर्ट अब आउटडेटेड हो गई है। फोर्ड इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। ऐसी उममीद की जा रही है कि इकोस्पोर्ट (EcoSport) का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, जानकारी के मुताबिक यह भी अफोर्डेबल सेगमेंट में ही होगी।