ऑटो डेस्क: आने वाला समय इलेक्ट्रिकल कार्स का है। कई देशों में पेट्रोल-डीजल की कार पहले ही बैन की जा चुकी हैं। अब भारत में भी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिकल कार का चलन बढ़ रहा है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इस साल एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये कार 5 मिनट चार्ज होकर 100 किलोमीटर चलेगी। साथ ही मात्र 18 मिनट के समय में ये 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। हुंडई का कहना है कि ये अभी तक के इलेक्ट्रिकल रेंज में सबसे बेहतरीन कार इस साल उतारेगी। इन फीचर्स से लैस होगी कार...