ऑटो इंडस्ट्री में इस साल मचेगा बवाल, 5 मिनट चार्ज होकर 100 km चलेगी Hyundai की ये कार

Published : Jan 05, 2021, 05:27 PM IST

ऑटो डेस्क: आने वाला समय इलेक्ट्रिकल कार्स का है। कई देशों में पेट्रोल-डीजल की कार पहले ही बैन की जा चुकी हैं। अब भारत में भी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिकल कार का चलन बढ़ रहा है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इस साल एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये कार 5 मिनट चार्ज होकर 100 किलोमीटर चलेगी। साथ ही मात्र 18 मिनट के समय में ये 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।  हुंडई का कहना है कि ये अभी तक के इलेक्ट्रिकल रेंज में सबसे बेहतरीन कार इस साल उतारेगी। इन फीचर्स से लैस होगी कार... 

PREV
17
ऑटो इंडस्ट्री में इस साल मचेगा बवाल, 5 मिनट चार्ज होकर 100 km चलेगी Hyundai की ये कार

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई इस साल इलेक्ट्रिकल कार निकालेगी। इसका ऐलान कंपनी के चेयरमैन ने साल की शुरुआत में हुई मीटिंग के बाद किया। इसमें हुंडई के 2021 के सभी योजनाओं और स्ट्रैटजी की घोषणा की गई। 

27

इसमें हुंडई के इस साल इलेक्ट्रिकल कार निकालने की बात सामने आई। कंपनी  इलेक्ट्रिकल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिकल कार उतारेगी। हुंडई ने इलेक्ट्रिकल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म को दिसंबर में पेश किया था। 

37

कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिकल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाई गई गाड़ियां ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी। अगर हुंडई के रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बनी कार अधिकतम 5 सौ किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। 

47

इस कार में डेडिकेटेड बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इसकी ड्राइविंग रेंज बढ़ जाएगी। इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। 
 

57

कार को 5 मिनट चार्ज कर 100 किलोमीटर चलाया जा सकता है। साथ ही इसे 18 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा। 
 

67

अभी हुंडई की सिर्फ एक इलेक्ट्रिकल कार इंडियन मार्केट में मौजूद है। इस कार में कंपनी 39.2 Kwh क्षमता की बैटरी का प्रयोग किया गया है। hyundai kona सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। 

77

अभी इंडियन मार्केट में hyundai kona की प्राइस 23 लाख 75 हजार से शुरू होकर 23 लाख 94 हजार तक है। लेकिन अब कंपनी फास्टेस्ट चार्जिंग कार को मार्केट में उतारना चाहती है।  
 

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories