मर्सिडीज बेंज एस क्लास 560 (Mercedes-Benz S-Class 560): छोटे नवाब की कार कलेक्शन में अगला हीरा है मर्सिडीज बेंज एस क्लास 560, जो उनके गैराज में मौजूद है। इसके इंजन और पॉवर करें तो इसमें 3982 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है , जो 463 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस बेहतरीन कार की मैक्सिमम स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। साथ ही ये कार 7.1 किलोमीटर पारी लीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रूपये है।