नई दिल्ली. भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ती जा रही है। कार के अलावा इलेक्ट्रिक बाइक को भी लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। मोटर विशेषज्ञ भी आने वाले जमाने को इलेक्ट्रिक कारों का बता रहे हैं। इन्हीं सब वजहों के चलते सभी कार कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है। इस बीच मुंबई की स्टार्टअप कंपनी स्ट्रॉम मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार स्ट्रॉम R3 काफी खास है। 2 साल पहले लॉन्च हुई इस कार को खास तौर पर बड़े शहरों के लिए तैयार किया गया है। भारत में यह कार दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में चलती है। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका कम खर्च है। सिर्फ 40 पैसे की लागत में आप 1 कीलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।