कार नहीं जेट! 5 सेकंड में 100 km की रफ्तार से भागती है ये गाड़ी...
ग्रेटर नोएडा: महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन फन्स्टर इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV भारत में शोकेस की है। इस इलैक्ट्रिक SUV ने आगामी XUV500 के लुक की झलक दिखाई है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही महिंद्र फन्स्टर कॉन्सेप्ट का टीजर जारी किया था और अब हमें ऑटो एक्सपो 2020 में ये कार देखने को मिली है। फन्स्टर कॉन्सेप्ट का अगला हिस्सा दमदार है और ये सब महिंद्रा के आक्रामक रवैये का नतीजा है जो आजकल कंपनी की कारों में देखा जा रहा है। कार के साथ चौकोर अगला हिस्सा दिखने में XUV300 जैसा लग रहा है और महिंद्रा SUV की बात करें तो यही भविष्य का डिजाइन है।
महिंद्रा ऑटोमोटिव की नई फन्स्टर इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को कई सारी खड़ी स्लेट्स दी गई हैं, इसके अलावा कार में इलुमिनेटेड महिंद्रा लोगो, नए इंवर्टेड एल-शेप हैडलैंप्स और फॉगलैंप्स क्लस्टर के साथ LED लाइट स्ट्रिप्स दी गई हैं।
कार को पावर देने के लिए इसमें 60 kWh बैटरी लगाई गई है जो चार इलैक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है और ये चारों कार के चार व्हील्स पर लगाई गई हैं। महिंद्रा की फन्स्टर इलैक्ट्रिक दमदार कार है जो कुल 312 बीएचपी पावर जनरेट करती है और सिर्फ 5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। महिंद्रा फनस्टर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर तकरीबन 520 किलोमीटर की रेंज दे सकेगी।
महिंद्रा फन्स्टर इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ग्राहकों को नीश SUV उपलब्ध कराने के इरादे से बनाई गई है और जो मॉडल शोकेस किया गया है वो कार का 5-सीटर वर्ज़न है। इसके अलावा आगामी महिंद्रा XUV500 इस डिज़ाइन पर बनाई जाने वाली 7-सीटर SUV होगी।
इसकी साइड प्रोफाइल पर बोल्ड करैक्टर लाइन्स दी गई है जो कार के पीछले हिस्से तक जाती है। इसके बूट पर एक लाइटबार डी गई है जो इसके दोनों टेललैंप्स को आपस में कनेक्ट करती नजर आती है। फनस्टर के इन डिजाइन एलिमेंट्स और मस्क्युलर प्रोपोरशंस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेक्स्ट-जनरेशन XUV500 कैसी होगी।
महिंद्रा इस प्रोटोटाइप कार को शायद ही कभी लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी 2021 के अंत तक XUV500 का इलेक्ट्रिक वर्जन जरूर पेश कर सकती है। लेकिन उससे पहले आई सी इंजन से लैस महिंद्रा XUV500 जा सेकंड जनरेशन वर्जन इस साल लॉन्च होना है।