इस गाड़ी की खासियत ऐसी है कि कोई कितना भी इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर ले लेकिन राष्ट्रपति का बाल भी बांका नहीं कर सकता। कार की बॉडी पांच इंच मोटी है, जो स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और सिरामिक से बनी है। इस पर बम, गोले, रॉकेट का भी कोई असर नहीं होगा।