आज भी अपने पिता की खटारा कार रखते हैं बाइडन, राष्ट्रपति बनने के बाद चलेंगे बम को मात देने वाली इस गाड़ी में

ऑटो डेस्क : अमेरिका में बुधवार को होने वाले राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह (president's oath ceremony) पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। भारतीय समय के अनुसार यह कार्यक्रम रात 10.30 बजे होगा। जिसमें जो बाइडन (Joe Biden) राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, वहीं, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति का वैश्विक स्तर पर गहरा प्रभाव होता है। अमेरिका के प्रेसीडेंट (american president) की लाइफ भी बहुत लग्जरियस होती है। उनके घर से लेकर उनकी कार तक सब टॉप क्लास होता है, तो चलिए आज हम आपको बताते है अमेरिका के राष्ट्रपति की शाही कार 'द बीस्ट' के बारे में और अभी तक जो बाइडन किस कार में घूमते थे उसके बारे में.....

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2021 2:50 AM IST
114
आज भी अपने पिता की खटारा कार रखते हैं बाइडन, राष्ट्रपति बनने के बाद चलेंगे बम को मात देने वाली इस गाड़ी में

अमेरिका के सबसे पावरफुल इंसान होने के साथ ही जो बाइडन एक कार लवर भी है। उनके पिता 34 सालों तक डेलावेयर में कार डीलरशिप मैनेज करते थे। इसलिए बाइडेन को भी कारों से बहुत लगाव है। 

214

1951 में लिए स्टडबेकर कार उनके पिता की पहली कार थी। शायद ये कार आज भी बाइडन के पास है। बेहतरीन डिजाइन के कारण इस कार बुलेट- नोज़ कार कहा जाता था।

314

इसके साथ ही उनके पास एक मर्सिडीज-बेंज 190SL भी हैं। ये मॉडल 1955-63 का बीच का हो सकता है। इस गाड़ी का लुक और फीचर्स कमाल के है। इसमें 1.9 एल स्ट्रेट-फोर एसओएचसी इंजन है, जो 104 हॉर्सपावर एनर्जी प्रोड्यूस कर सकता है।

414

Chevrolet Corvette कार उनके दिल के बहुत करीब है। यह 1967 का मॉडल है। ये कार बाइडन को अपने पिता से शादी में गिफ्ट के रूप में मिली थी, जो उनके पास आज भी हैं। विंटेज लुक और पावरफुल होने के साथ ही ये उनके लिए बहुत खास है।

514

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके पास द बीस्ट (The Beast) कार हैं। यह लिमोजिन कैटेगरी में आने वाली Cadillac कार है और इसे खास तरह से प्रेसीडेंट के लिए डिजाइन किया गया है।

614

इस गाड़ी की खासियत ऐसी है कि कोई कितना भी इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर ले लेकिन राष्ट्रपति का बाल भी बांका नहीं कर सकता। कार की बॉडी पांच इंच मोटी है, जो स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और सिरामिक से बनी है। इस पर बम, गोले, रॉकेट का भी कोई असर नहीं होगा।

714

इसे साल 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से यह सर्वश्रेष्ठ कारों में से एक है। ट्रंप के बाद ये कार बाइडन की सुरक्षा करेगी।

814

कार की खिड़की पॉली कार्बोनेट की पांच परतों से बनी हुई है और यह इतनी मजबूत है किसी भी बंदूक से चलाई गई गोली को अंदर आने से रोक सकती है। इस कार में केवल ड्राइवर की विंडो ही खुल सकती है और वो भी सिर्फ 3 इंच तक।

914

कार के अंदर राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पंप एक्शन शॉटगन, तोप और ब्लेड बैग जैसी अत्याधुनिक सुरक्षा की व्यवस्था है। इस कार को सिर्फ सीक्रेट सर्विस के ट्रेंड कमांडो ड्राइवर चलाते है जो किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।

1014

इस कार के अंदर बल्ड बैंक से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा दी गई है, जिससे मुश्किल के दौरान राष्ट्रपति को किसी भी अनहोनी से बचाया जा सके। 

1114

रात में ये कार किसी पहरेदार का काम करती है। इस कार में नाइट विजन कैमरा लगा है, जिससे यह अपने दुश्मनों को रात में भी देख सकती है। साथ ही ये दुश्मन को सेकंड्स में तबाह कर सकती है।

1214

इस कार का फ्यूल टैंक आर्मर प्लेटेड फ्यूल टैंक हैं, जो किसी भी हमले को झेलने में सक्षम है। अगर कोई दुश्मन उसके फ्यूल टैंक को निशाना बना कर हमला करता तो भी वो नाकाम हो जाएगा।

1314

कार का निचला हिस्सा रिइंफोर्स्ड स्टील प्लेट से बना है जो कार को बम और लैंड माइन्स से सुरक्षा देता करता है। इसका मतलब इस गाड़ी को विस्फोट से भी नहीं उड़ाया जा सकता है।

1414

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए हमेशा ही सबसे शक्तिशाली कारों का इस्तेमाल किया जाता है। साल 1910 में पहली अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए स्पेशल कार बनाई गई थी जिसे बाद में राष्ट्रपति हर्बर्ट हऊवर ने कैडिलैक कार से बदल दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos