Published : Apr 06, 2021, 06:11 PM ISTUpdated : Apr 06, 2021, 06:12 PM IST
ऑटो डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स को महंगी और लग्जरी गाड़ियों को खरीदने का शौक है। इस लिस्ट में अब कार्तिक आर्यन भी शामिल हो गए हैं। युवा दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर की कामयाबी में एक सबसे बडड़ा मौका जुड़ गया है। कोरोना को मात देते ही कार्तिक ने अपना एक ड्रीम पूरा किया उन्होंने नई कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसे में आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं...
कार्तिक आर्यन ने लैम्बॉर्गिनी यूरूस खरीदी है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता है और इसका इंजन 3996 सीसी का है। वहीं, इसका माइलेज 8 किमी/प्रति लीटर है।
26
वहीं, अगर इस कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें पावर विंडो फ्रंट, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑयल व्हील जैसे सुविधाएं शामिल है।
36
लैम्बॉर्गिनी यूरूस के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसकी लम्बाई 5112mm, चौड़ाई 2181mm और व्हीलबेस 3003mm है।
46
लैम्बॉर्गिनी की इस कार में फ्रंट माउंटेड 4.0-लीटर वी8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 650 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 0-100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को सिर्फ 3.6 सेकंड्स में हासिल कर लेती है।
56
इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर/घंटा है। इसमें दी गई फ्यूल टैंक की क्षमता 75 लीटर है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
66
लैम्बॉर्गिनी यूरूस की प्राइस 3.15 करोड़ से शुरू होकर 3.43 करोड़ तक जाती है। लैम्बॉर्गिनी यूरूस कुल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यूरूस का बेस मॉडल वी8 है और टॉप वेरिएंट लैम्बॉर्गिनी यूरूस पर्ल capsule की प्राइस 3.43 करोड़ है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.