कार की वायरिंग, लाइट्स और सारे इलेक्ट्रॉनिक्स अनस ने हाथों से ही फिट किये हैं। इसे बनाने का आइडिया तो अनस का था लेकिन उन्होंने इस आइडिया को यूट्यूब से देखकर सीखा। अनस ने कार में पॉवर विंडो स्विच, म्यूजिक सिस्टम, रिवर्स और फ्रंट व्यू कैमरा और एक स्पीडो मीटर लगाया गया है।