साजिद ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। उन्होंने 1996 में जीत फिल्म का डायरेक्शन किया था। साथ ही सीके बाद जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, जान ए मन, वक्त हमारा है, हे बेबी, कम्बख्त इश्क, हाउसफुल, अंजाना-अंजानी, हाइवे, 2 स्टेट्स, हीरोपंती, कि, फैंटम, बागी, तमाशा, हाउसफुल-3, बागी-2, जुड़वा-2 जैसी फिल्में बनाई।