ऑटो डेस्क। बॉलीवुड के सुपर स्टार किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस साल नवंबर महीने में 55 साल के हो गए। शाहरुख खान सदाबहार अभिनेता हैं। उनकी हर फिल्म हिट होती है। किंग खान ऐसे स्टार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और इस उम्र में भी उनका चार्म जरा भी कम नहीं हुआ है। शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान बेशुमार दौलत कमाई है। उनका घर 'मन्नत' बेहद महंगे घरों में शामिल है। इसके साथ ही किंग खान को लग्जरी कारों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में बुगाटी (Bugatti) की कारों से लेकर बीएमडब्ल्यू (BMW) और हुंडई (Hyundai) की कारें तक शामिल हैं। आज डालते हैं एक नजर शाहरुख खान के कार कलेक्शन पर।