लॉकडाउन में बंद हो गई आपकी महंगी कार, इन 10 तरीकों से तुरंत करें स्टार्ट

ऑटो डेस्क : देशभर में कोरोना (Covid-19) के बढ़ते प्रकोप के चलते 1 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है। अधिकतर लोग अपने घरों में बंद है। ऐसे में रोड पर गाड़ी चलती कम ही नजर आ रही है। ज्यादातर लोगों की गाड़ी घरों में ही बंद पड़ी है। कई दिनों तक गाड़ी खड़ी रहने से उसे चालू करने में दिक्कत आती है। ऐसे में अगर अर्जेंट में कहीं जाना हो, तो गाड़ी स्टार्ट करने में पसीने छूटे जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, ऐसे 10 ट्रिक्स जिनसे आप कुछ ही मिनटों में सालभर से बंद पड़ी गाड़ी भी स्टार्ट कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 7:48 AM IST

110
लॉकडाउन में बंद हो गई आपकी महंगी कार, इन 10 तरीकों से तुरंत करें स्टार्ट

इंजन ऑयल करें चेक
जब भी आप कार स्टार्ट करने जाए, तो सबसे पहले इंजन ऑयल को जरूर चेक करें, क्योंकि जब किसी गाड़ी का लंबे समय तक उपयोग नहीं किया जाता है, तो कीड़े और छोटे जानवर आपकी कार में आ सकते हैं। उनके घोंसले या तिनकों से गर्म इंजन में आग पकड़ाई जा सकती हैं।

210

बैटरी की हो सकती है समस्या
लंबे समय तक कार खड़ी रहने पर उसकी बैटरी डाउन हो जाती है। ये गाड़ी स्टार्ट ना होने का सबसे बड़ा कारण है। इसलिए गाड़ी चालू करने से पहले बैटरी जरूर चेक करें। डिस्चार्ज होने की स्थिति में आप अर्थिंग लेकर गाड़ी चालू कर सकते हैं।

310

बैटरी से कनेक्ट तारों की जांच करें
कार चालू करने से पहले ये जरूर देखें कि बैटरी से कनेक्ट तार ठीक तरह से लगे हैं या नहीं। कभी-कभी बैटरी के तारों पर कार्बन जमने के कारण भी वह स्टार्ट नहीं होती है। अगर सभी तार ठीक तरीके से लगे हैं और कार की बैटरी भी फुल चार्ज है तो ड्राइविंग सीट पर बैठकर सबसे पहले हैंडब्रेक को नीचे कर लें ताकि कार ब्रेक फ्री हो जाए।

410

डीजल गाड़ी चालू करने से पहले दें हिटर प्लग
पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में डीजल गाड़ियां जल्दी बंद पड़ जाती है, उन्हें समय-समय पर चालू करते रहना जरूरी होता है। ऐसे में गाड़ी में बैठते से ही आप उसे सेल्फ नहीं मारे, बल्कि गाड़ी चालू करने से पहले 2 से 3 बार हिटर प्लग या ग्लो प्लग जरूर दें। 

510

इलेक्ट्रिक कार को ऐसे करें स्टार्ट
इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से चार्ज करके के बाद ही पार्क करें और याद रहें कि, इलेक्ट्रिक कार स्टार्ट करने से पहले भी उसे 70-80 प्रतिशत तक चार्ज कर लें।

610

CNG कारों का रखें खास ध्यान
सीएनजी कारों में लीकेज की समस्या सबसे ज्यादा होती है। गर्मी के दिनों में आग लगना भी आम समस्या है। ऐसे में अगर आपकी कार लंबे समय तक खड़ी है, तो उसमें बैठने से पहले सारे गेट खोलकर 5-10 मिनट बाद उसे चालू करें। अगर उसमें पेट्रोल का ऑप्शन दिया है, तो पहले पेट्रोल से स्टार्ट करके फिर इसे सीएनजी में चलाएं।

710

कूलेंट की जांच करें
गाड़ी स्टार्ट करने से पहले या समय-समय पर अपनी कार के कूलेंट का सेंपल लेकर हाइड्रोमीटर से इसकी जांच करें कि यह अच्छी स्थिति में है या नहीं। कई बार गाड़ी से कूलेंट नीचे भी गिर जाता है।

810

जम्प-स्टार्टिंग 
यदि आप कार को दोबारा स्टार्ट करने के लिए जम्प स्टार्ट टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए आपके पास जम्पर केबल का सेट होना जरूरी है। इस तकनीक में दो कारों को केबल की मदद से जोड़ा जाता है और दूसरी कार की बैटरी से करेंट लेकर कार स्टार्ट की जाती है। याद रहें कि बिना ग्लॅव और मास्क पहने आप जम्प स्टार्ट नहीं करें। क्योंकि इस प्रक्रिया के दौरान ब्लॉस्ट होने का भी खतरा होता है। 

910

धक्का लगाने की स्थिति में करें ये काम
अगर गाड़ी में धक्का लगाकर स्टार्ट करने की जरूरत पडे, तो आप क्लच को पूरी तरह दबा कर रखें और कार को दूसरे गियर में डाल दें, ध्यान रखें की कार पहले गियर में न हो, क्योंकि पहले गियर में क्लच पर काफी दबाव पड़ता है। कार के रफ्तार पकड़ते ही झटके से क्लच को छोड़ दे, आपको थोड़ा झटका तो लगेगा लेकिन कार स्टार्ट हो जाएगी।

1010

स्टार्ट होने के बाद करें ये काम
गाड़ी स्टार्ट करने के बाद उसे थोड़ा आगे-पीछे करें, इससे टायर्स का प्रेशर चेक करने में मदद मिलेगी। लंबे समय तक गाड़ी खड़ी से टायर की हवा भी कम हो जाती है, ऐसी स्थिति में टायरों में हवा डलवा लें।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos