ऑटो डेस्क: भारत के लोग जुगाड़ के मामले में काफी एक्सपर्ट हैं। आपने आजतक जुगाड़ के कई वीडियोज देखे होंगे। इनमें से कुछ जुगाड़ तो हंसी के पात्र होते हैं लेकिन कुछ बन जाते हैं मिसाल। महाराष्ट्र के लातूर में एक किसान के पास खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने के पैसे नहीं थे। इस समस्या से निपटने के लिए उसने जुगाड़ू ट्रैक्टर बना डाला। शख्स ने ऐसा आविष्कार किया कि अब ये कई किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है। लातूर में रहने वाले किसान मकबूल शेख ने बुलेट को ही ट्रैक्टर में बदल डाला। इस सस्ते लेकिन काम के जुगाड़ू ट्रैक्टर से अब आसानी से खेती की जा रही है। इससे उन किसानों को फायदा हॉग, जो महंगा ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते हैं।