इस DATE तक महिंद्रा दे रहा अपने ग्राहकों को बंपर छूट, जानें ऑफर का THAR पर कैसा पड़ेगा असर?

ऑटो डेस्क: कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से अपने पैर जमाने में लगे ऑटो इंडस्ट्री ने कई ऑफर्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की स्कीम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नए साल के पहले महीने के आखिरी में भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा ने अपनी कई गाड़ियों में करीब 3 लाख 6 हजार रुपए का डिस्काउंट करने की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत स्कोरोपियो(Scorpio), बोलेरो(Bolero), मरैजो(Marazzo), BS6 महिंद्रा अल्टुरास(BS6 Mahindra Alturas) और XUV500 आएगी। इस ऑफर के बारे में महिंद्रा ने खुद घोषणा की है। आइये आपको बताते हैं कब तक आप उठा सकते हैं इस ऑफर का फायदा... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 2:09 AM IST
18
इस DATE तक महिंद्रा दे रहा अपने ग्राहकों को बंपर छूट, जानें ऑफर का THAR पर कैसा पड़ेगा असर?

साल की शुरूआती महीने में अपनी बिक्री को किक स्टार्ट करने के लिए महिंद्रा ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर निकाला है। इसके तहत महिंद्रा अपनी कई बड़ी गाड़ियों पर लगभग 3 लाख 6 हजार का डिस्काउंट दे रहा है। 

28

ये डील पूरे भारत में किसी भी महिंद्रा शोरूम पर वैलिड है। लोग देश के हर राज्य में इसका फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, डील और ऑफर्स के रूल्स अलग-अलग राज्य में बदल सकते हैं। 

38

महिंद्रा ने इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए लोगों को 31 जनवरी तक की डेट दी है। अगर आपको गाड़ी लेनी है, तो इस डेट तक अगर आप महिंद्रा की कार लेते हैं, तो आपको मिलेगा भारी डिस्काउंट। 
 

48

इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कई दूसरे ऑफर्स भी शामिल है। महिंद्रा के इस ऑफर के अंतर्गत उनकी कई गाड़ियां शामिल हैं। जैसे स्कोरोपियो(Scorpio), बोलेरो(Bolero), मरैजो(Marazzo), BS6 महिंद्रा अल्टुरास(BS6 Mahindra Alturas) और XUV500 हालांकि, अगर आप महिंद्रा की थार लेने के फिराक में हैं, तो आपको यहां मायूसी हाथ लगेगी। महिंद्रा ने ऑफर में साफ़ किया है कि ये छूट थार पर नहीं है।  

58

महिंद्रा SUV में आपको 3 लाख 6 हजार का बेनिफिट मिलेगा। जबकि BS6 अल्टुरास G4 पर कैश 2 लाख 20 हजार की छूट है। साथ ही इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 50 हजार का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। अगर कॉर्पोरेट डिस्काउंट को मिला दें, तो आपको इन दोनों गाड़ियों में 16 और 20 हजार का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। 
 

68

बात अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो की करें, तो इसपर कुल 39 हजार 502 रूपये का डिस्काउंट है। जिसमें 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज ऑफर और साढ़े 4 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा भी इस गाड़ी पर अलग से 10 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। 
 

78

महिंद्रा KUV100 NXT पर तो कुल 62 हजार का डिस्काउंट है। इसमें 28 हजार कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर में 20 हजार और 4 हजार कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। बात अगर बोलेरो की करें, तो इसपर 24 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट साढ़े तीन हजार, एक्सचेंज ऑफर 10 हजार, कॉर्पोरेट डिस्काउंट 4 हजार और दूसरे ऑफर्स मिलाकर साढ़े 6 हजार का डिस्काउंट शामिल है।  

88

अगर आप महिंद्रा की XUV500 लेना चाहते हैं, तो इसपर आपको 59 हजार का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें 20 हजार कैश, एक्सचेंज ऑफर में 20 हजार का फायदा, कॉर्पोरेट डिस्काउंट 9 हजार का और इसके अतिरिक्त 10 हजार का डिस्काउंट शामिल है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos