कई रंगों में आएगी नई मारुति वैगनआर
मारुति सुजुकी का नया मॉडल कई सारे नए कलर्स में आएगा। वैगनआर 6 रंगों में आती है, जिसमें मूनलाइट वायलेट पर्ल मेटैलिक, अर्बन ब्राउन पर्ल मेटैलिक, ब्लूश ब्लैक पर्ल, एक्टिव येलो, ब्लिस्क ब्लू मेटैलिक और फीनिक्स रेड पर्ल शामिल हैं, अब ये प्रचलित कार कई सारे नए रंगों में उपलब्ध कराई जाएगी।