नए लुक में आ रही Maruti Suzuki Wagon R, फीचर देंगे लग्जरी गाड़ियों को मात

ऑटो डेस्क ।  मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही भारत में  वैगनआर (Wagon R) का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है।  ये वैगनआर का 7th जेनरेशन मॉडल होगा, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)  इसके डिजाइन और फीटर में बड़ा बदलाव करने जा रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2021 12:53 PM IST / Updated: Sep 26 2021, 06:27 PM IST
16
नए लुक में आ रही  Maruti Suzuki Wagon R, फीचर देंगे लग्जरी गाड़ियों को मात

नई वैगनआर का बॉक्सी डिजाइन
मारुति सुजुकी ने वैगनआर के नए मॉडल में  फ्रंट साइड में कई बदलाव किए हैं।  फ्रंट ग्रिल, ट्वीक्ड हेडलैंप, नया बोनट और एयरडैम, फ्लैट डोर पैनल के साथ नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका साइड व्यू भी आकर्षक हो गया है। हालांकि इसके बैक और साइड पेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए मॉडल में पीछे की तरफ हैच में नई टेल लाइट दी गई हैं। 

26

कई रंगों में आएगी नई मारुति वैगनआर

मारुति सुजुकी का नया मॉडल कई सारे नए कलर्स में आएगा। वैगनआर 6 रंगों में आती है, जिसमें मूनलाइट वायलेट पर्ल मेटैलिक, अर्बन ब्राउन पर्ल मेटैलिक, ब्लूश ब्लैक पर्ल, एक्टिव येलो, ब्लिस्क ब्लू मेटैलिक और फीनिक्स रेड पर्ल शामिल हैं,  अब ये प्रचलित कार कई सारे नए रंगों में उपलब्ध कराई जाएगी।  
 

36

न्यू-वैगनआर में इंजन और स्पेसिफिकेशन
न्यू-जेन वैगनआर में R06D इन-लाइन 3-सिलेंडर मोटर यूज की गई है।   मौजूदा वैगनआर में एक 658 cc R06D DOHC मोटर फिटिड है। ये कार कूल्ड EGR और रैपिड कम्बशन जैसी नई तकनीकों से लैस की गई है। पनी ने वैगनआर के माइल्ड-हाइब्रिड (mild-hybrid) वेरिएंट में भी बड़ा बदलाव किया है।

46

ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT शामिल हैं। नई वैगनआर में हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रखा जाएगा। इसमें अब आप बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और हैंडलिंग का लुत्फ ले पाएंगे। 

56

वैगनआर की ड्राइव होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित
 7th-gen WagonR में कुछ नए सिक्योरिटी और सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें  रियर फॉल्स स्टार्ट सप्रेशन, रिवर्स करते समय ब्रेक सपोर्ट और संभावित एक्सीडेंट  से बचाने वाली तकनीक लाई  जा सकती है। 

 

 

 

66

सेफ्टी फीचर्स में लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, स्टैगर वार्निंग फंक्शन, हाई बीम असिस्ट, 360 कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल होल्ड कंट्रोल, ESP और SRS एयरबैग भी दिए जाएगे। इस कार को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos