Maruti Suzuki XL6 facelift भारत में लॉन्च, देखें Ertiga, kia carens से कितनी अलग है प्रीमियम MPV

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 21 अप्रैल को भारत में एक्सएल6 एमपीवी के फेसलिफ्ट वर्जन ( facelift version of the XL6 MPV) को बाजार में उतारने के लिए तैयार है। मारुति ने वादा किया है कि छह-सीटर प्रीमियम एमपीवी खरीदारों के लिए कई सारे आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं। एक्सएल 6 इस सेगमेंट में किआ कैरेंस ( kia carens) से मुकाबला करने के लिए तैयार है। XL6 को पहली बार भारत में तीन साल पहले Ertiga के प्रीमियम वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था। वहीं सेकंड जनरेशन  XL6 को एक नए इंजन, नए गियरबॉक्स के सेट के अलावा कई अन्य बदलाव किए गए हैं। देखें कितनी खास है प्रीमियम एमपीवी....
 

Rupesh Sahu | Published : Apr 19, 2022 12:51 PM / Updated: Apr 19 2022, 02:10 PM IST
16
  Maruti Suzuki XL6 facelift भारत में लॉन्च, देखें Ertiga, kia carens से कितनी अलग है प्रीमियम MPV

2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट डिजाइन
नई मारुति सुजुकी XL6 बाहर और अंदर दोनों जगहों नए डिज़ाइन अपडेट के साथ आएगी। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र के मुताबिक ग्रिल पर क्रोम स्ट्रिप के नए डिज़ाइन के साथ XL6 स्पोर्टी दिखाई देगा। डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, जिनका आकार 16 इंच होने की उम्मीद है, इसमें भी एक नया डिज़ाइन मिलेगा। वहीं टीज़र में दिखाए गए अन्य चीजें  पुराने मॉडल के जैसी ही हैं।

26

मारुति नई XL6 को दो ट्रिम्स में पेश करेगी। इसमें Zeta और Alpha शामिल हैं। 2022 XL6 आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्रेव खाकी, ऑपुलेंट रेड और सेलेस्टियल ब्लू (Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Brave Khaki, Opulent Red and Celestial Blue) जैसे 6 कलर ऑप्शन के साथ आएगा। मारुति अल्फा ट्रिम के लिए डुअल-टोन पेंट स्कीम भी पेश कर सकती है।

36

केबिन के अंदर, मारुति नए इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 कैमरा जैसे नए तकनीकी अपडेट पेश करेगी। स्टाइल के मामले में बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद कम है। इसमें  ventilated front seats दी जाएंगी, वहीं इंटीरियर काफी हद तक समान रहने की संभावना है।

46

2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट फीचर्स
2022 मारुति XL6 में कई नई सुविधाएंकी उम्मीद की जा रही है। इनमें से अधिकांश को कुछ महीने पहले ही नई बलेनो में पेश किया गया था। इनमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप, एक बिल्कुल नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जिसे नई Ertiga, Android Auto और Apple CarPlay, वायरलेस चार्जिंग, Suzuki Connect टेलीमैटिक्स के साथ SmartPlay Pro सिस्टम में भी पेश किया गया है। जहां तक ​​सेफ्टी की बात है तो मारुति नई XL6 को स्टेंडर्ड रूप में चार एयरबैग से लैस करने जा रही है, वहीं टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे।

56

2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट इंजन
नए XL6 MPV में अब 1.5-लीटर K15C सीरीज डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इंजन को सामान्य फाइव-स्पीड गियरबॉक्स और नए पेश किए गए छह-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर से अटैच किया  जाएगा। XL6 के ऑटोमैटिक वेरिएंट भी पैडल शिफ्टर्स दिए जाएंगे। ये इंजन अधिकतम 114 बीएचपी और 137 एनएम पीक टॉर्क का जनरेट करने में सक्षम है।
 

66

 मारुति मौजूदा XL6 को ₹10.14 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश करती है और टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए ₹12.02 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यदि अर्टिगा की कीमत पर गौर करें तो इसकी कीमत 8.35 लाख रुपए से शुरु होती है, ऐसे में उम्मीद करें तो मारुति नई XL6 की कीमत प्रतिस्पर्धी के रूप में रखेगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos