नई जेनेरेशन मंहिद्रा स्कार्पियो नए BS 6 इंजन के साथ मिलेगा दोगुना स्पेस, जानिए कीमत और फीचर्स

Published : Nov 25, 2019, 01:47 PM ISTUpdated : Nov 25, 2019, 02:03 PM IST

नई दिल्ली. पॉप्युलर एसयूवी में कारों में से एक मंहिद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio)  बोल्ड और मस्क्युलर लुक के चलते यह खूब पसंद की जाती है। इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की खासियत हम आपको बताने जा रहे हैं।

PREV
15
नई जेनेरेशन मंहिद्रा स्कार्पियो नए BS 6 इंजन के साथ मिलेगा दोगुना स्पेस, जानिए कीमत और फीचर्स
मंहिद्रा कंपनी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल मार्केट में उतारने वाली है। Z101 कोडनाम वाली नई स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के बाद से ही इस नई-जेनरेशन स्कॉर्पियो के खास फीचर्स चर्चा में हैं। नई स्कॉर्पियो इस एसयूवी का थर्ड-जेनरेशन मॉडल है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
25
मिलेगा दोगुना स्पेस- नई स्कॉर्पियो को नए-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका साइज मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इसके चलते नई स्कॉर्पियो के अंदर मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पेस मिलेगा। एसयूवी के इंटीरियर में बेहतर क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल होगा।
35
नए फीचर्स- इसमें ग्राहकों को कई नए फीचर्स मिलेंगे। नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी 300 की तरह ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा मौजूदा मॉडल में तीसरी लाइन में साइड-फेसिंग सीट्स हैं, जबकि नई स्कॉर्पियो में तीसरी लाइन में भी फ्रंट फेसिंग सीट मिलेगी। नई स्कॉर्पियो की ओवरऑल डिजाइन पहले मॉडल्स जैसी ही है लेकिन नई गाड़ी ज्यादा मॉडर्न दिखेगी। नए मॉडल का फ्रंट लुक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस से प्रेरित है। नई स्कॉर्पियो में स्वेप्टबैक हेडलैम्प और नया फ्रंट बंपर मिलेगा। अट्रैक्टिव लुक देने के लिए एसयूवी पर कई क्रोम एलिमेंट्स भी दिए जाने की उम्मीद है। नई स्कॉर्पियो में लंबे दरवाजे और कार जैसी विडस्क्रीन होगी।
45
नया बीएस 6 इंजन- नेक्स्ट-जेनरेशन स्कॉर्पियो के इंजन में भी बड़ा बदलाव होगा। स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल में 2.2-लीटर का डीजल इंजन है। वहीं, नई स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजन इंजन मिलेगा। यह इंजन 160 bhp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई स्कॉर्पियो के कॉन्सेप्ट और इसकी डिजाइन को महिंद्रा के नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में तैयार किया गया है। वहीं, कंपनी के चेन्नै स्थित रिसर्च सेंटर ने इसके इंजिनियरिंग और डिवेलपमेंट के पहलुओं का ध्यान रखा है। इसका मतलब है कि नई स्कॉर्पियो वर्ल्ड-क्लास प्रॉडक्ट होगी, जिसे बिना किसी बड़े बदलाव के कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
55
बजट में है कीमत- नई स्कॉर्पियो को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस एसयूवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इसकी कीमत आम आदमी के बजट में 10-13 लाख रुपये के बीच ही रहेगी।

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories