इतने कम दाम में लॉन्च हुई TATA सफारी, फीचर्स के सामने कीमत देख नहीं होगा यकीन

Published : Feb 22, 2021, 02:13 PM IST

ऑटो डेस्क : इंडिया में जब भी मजबूत और सस्ती गाड़ियों की बात की जाती है, तो ग्राहकों की पसंद टाटा की गाड़ियां (Tata Motors) होती हैं। ये एक ट्रस्टेड और काफी पॉपुलर ब्रांड है। टाटा कंपनी लगभग हर तरह की कारें बनाती है। 26 जनवरी को टाटा कंपनी ने अपनी सबसे शानदार SUV कार सफारी के नए वेरिएंट (2021 Tata Safari) को लॉन्च किया था, अब इस कार के प्राइस का खुलासा हुआ है। अन्य एसयूवी कार की अपेक्षा इसे काफी कम रेट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये रखी है। बता दें कि इसकी बुकिंग 4 फरवरी से शुरू हो गई थी, लेकिन इसकी डिलवरी 22 फरवरी से पूरे देश में शुरू हुई है। आइए आज आपको बताते हैं इस दमदार कार के बारे में....  

PREV
18
इतने कम दाम में लॉन्च हुई TATA सफारी, फीचर्स के सामने कीमत देख नहीं होगा यकीन

टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी टाटा सफारी कार की 22 फरवरी से डिलवरी शुरू कर दी गई है। बाजार में इसका मुकाबला  Mahindra XUV500 और MG Hector Plus जैसी कारों से होगा।

28

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो, Tata Safari में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसके इंजन में 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलता है। टाटा सफारी में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

38

ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 12.73 सेकंड का समय लगता है। इसके अलावा इस कार में सिग्नेचर स्टाइल ओक ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड दिया हुआ है। इसमें 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, दमदार स्पीकर और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।  

48

सेफ्टी के लिहाज से नई सफारी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ऑल-डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो- के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) मिलता है। डिमिंग IRVM, चाइल्ड सीट ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और बहुत कुछ दिया गया है।

58

नई सफारी में 9 वेरिएंट्स मौजूद हैं। इसके लोअर वेरिएंट XE की कीमत 14.69 लाख रुपये रखी गई है। जबकि XM 16 लाख, XT 17.45, XT+    18.25 लाख, XZ 19.15 लाख, XZ AT 20.40 लाख, XZ+ 19.99 लाख, XZ+ AT 21.25 लाख, XZ+ Adventure Persona 20.20 लाख और XZ+ AT Adventure Persona 21.45 लाख की कीमत पर उपलब्ध हैं।

68

नई सफारी 4,661 मिमी की लंबाई, 1,894 मिमी की चौड़ाई और 1,786 मिमी की ऊंचाई के साथ आती है, जो हैरियर की तुलना में 70 मिमी लंबी है। यह तीन कलर ऑप्शन डेटोना ग्रे, रॉयल ब्लू, ऑर्कस व्हाइट और ट्रॉपिकल मिस्ट में उपलब्ध है। 

78

अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो, SBI नई टाटा सफारी की बुकिंग पर खास ऑफर भी दे रहा है। जिसमें आपको 100% तक फाइनेंस की सुविधा मिलेगी, साथ ही कोई भी प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी। SBI के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको ये कार SBI के Yono app से बुक करनी होगी। योनो ऐप से कार बुक करने पर आपको 0.25 फीसदी ब्याज रेट में छूट भी मिलेगी।

88

बता दें कि टाटा मोटर्स ने देश में पहली बार टाटा सफारी एसयूवी को 1998 में लॉन्च किया था, तब से ये कार सभी लोगों की विशलिस्ट में शामिल होती है। बेहतरीन माइलेज के साथ ही ये कार बहुत दमदार भी होती है।

Recommended Stories