नई गाड़ी लेने का है प्लान तो करें 2021 का इंतजार, अगले साल मार्केट में उतरेंगी ये धांसू एसयूवी कार

Published : Dec 10, 2020, 03:57 PM IST

ऑटो डेस्क : कोरोना वायरस कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से भी परहेज कर रहे हैं। ऐसे में अब कई लोग खुद की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी खुद की गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए। कुछ दिन का इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि नए साल में मार्केट में कई सारी धांसू कारें आने वाली है। एसयूवी की रेंज में लॉन्च होने वाली ये कारें न सिर्फ आपके बजट में होगी, बल्कि ये आपको एक लक्जरी एक्सपीरियंस भी देंगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साल 2021 में मार्केट में आने वाली शानदार कारों और उनके फीचर्स के बारे में।

PREV
17
नई गाड़ी लेने का है प्लान तो करें 2021 का इंतजार, अगले साल मार्केट में उतरेंगी ये धांसू एसयूवी कार

कार खरीदना हर आम आदमी का सपना होता है। इसे खरीदने से पहले लोग पूरे मार्केट की छानबीन करते हैं। कौन सी कार कितने दाम की मिल रही है? कौन सी कंपनी की कार बेस्ट होती है? यो सारे सवाल मन में होते हैं।

27

अब आपके सारे सवालों का जवाब हम देते हैं और आपको बताते हैं, कि नए साल में आप कौन सी कार अपने घर ला सकते हैं। ये न सिर्फ आपके बजट में होगी बल्कि आपको सारे फीचर्स भी देंगी।

37

मार्केट में एसयूवी का क्रेज पैदा करने वाली महिंद्रा कंपनी साल 20221 में अपनी सबसे पॉपुलर एक्सयूवी500 का नेक्स्ट जेनरेशन New Mahindra XUV500 लॉन्च करने वाली है। ये कार पिछले मॉडल्स की अपेक्षा बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। इस कार को  2.0L mStallion पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।  इस एसयूवी में level 1 autonomous technology का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि कई ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स से लैस है

47

इसके साथ ही महिंद्रा अपनी एक और शानदार रेंज स्कॉर्पियो का भी लेटेस्ट वर्जन 2021 में लॉन्च करेगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पहले से बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली होगी। इसमें स्टाइल और फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है। इस एसयूवी में भी नई एक्सयूवी500 की तरह ही 2.2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। 

57

ह्युंडई की क्रेटा कई लोगों की फेवरेट कार है। एसयूवी को टक्कर देती इस कार में एक ही कमी थी और वो थी 5 सीटर होना। लेकिन अब ह्युंडई कंपनी क्रेटा का 7 सीटर मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इस कार को अगले साल जून-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि,  इसे भारतीय बाजार में Alcazar नाम से भी पेश किया जा सकता है। यह कार साइज में ज्यादा बड़ी और ज्यादा स्पेस के साथ है। इस कार को 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

67

जीप कंपनी भी अगले साल अपनी पॉपुलर एसयूवी जीप कंपस का 7 सीटर वर्जन लॉन्च करने वाली है, जो कि इंजन के साथ ही फीचर्स के मामले में बेहतर होगा। इस कार में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर Multijet टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 200 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह कार 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। 

77

टाटा की कारें अपने बेहतरीन माइलेज और मजबूती की लिए जानी जाती हैं। अगर आप टाटा की कार लेने का मन बना रहे हैं, तो आप 2021 तक इंतजार करें, क्योंकि टाटा मोटर्स अगले साल 7 सीटों वाली अपनी धांसू एसयूवी टाटा ग्रैविटास लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहद स्टाइलिश और पावरफुल कार है। इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर समेत कई धांसू कारों से मुकाबला करेगी। माना जा रहा कि टाटा की यह कार 30 लाख रुपये तक के रेंज में लॉन्च होगी।

Recommended Stories