टाटा की कारें अपने बेहतरीन माइलेज और मजबूती की लिए जानी जाती हैं। अगर आप टाटा की कार लेने का मन बना रहे हैं, तो आप 2021 तक इंतजार करें, क्योंकि टाटा मोटर्स अगले साल 7 सीटों वाली अपनी धांसू एसयूवी टाटा ग्रैविटास लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहद स्टाइलिश और पावरफुल कार है। इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर समेत कई धांसू कारों से मुकाबला करेगी। माना जा रहा कि टाटा की यह कार 30 लाख रुपये तक के रेंज में लॉन्च होगी।