हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी कई कारों पर बंपर छूट का ऐलान किया है। कंपनी ने ऑल्टो, सेलेरियो , वैगन-आर, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, ईको और एस-प्रेसो सहित कई कारों पर आकर्षक छूट दे रही है। ऐसे इसलिए भी क्योंकि अगले साल से कार के रेट बढ़ने वाले है।