ऑटो डेस्क : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने काम के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। प्रियंका भारत में कई लड़कियों के लिए एक आइकन हैं। यूपी के रायबरेली की रहने वाली प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन जीता था । कुछ सालों में ही प्रियंका ने बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय कर लिया। प्रियंका अब अपने करियर के साथ शादीशुदा जिंदगी भी एंजॉय कर रही है। वैसे तो उनका हर एक शौक करोड़ों का होता है, लेकिन उनका लक्जरी कारों का शौक गजब का है। आइए जानते हैं कि प्रियंका के पास कितनी और कौन-कौन सी कारें हैं ।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा के फैन्स की लिस्ट की तरह उनकी लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट भी काफी लंबी है।
210
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उन चुनींदा एक्ट्रेस में से हैं जिनके पास Rolls Royce Ghost कार है । इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। लेकिन अब ये कार उनके मुंबई के घर पर खड़ी है। इस कार में ट्विन टर्बो 6.6 लीटर वी12 इंजन लगा है जो 563 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है।
310
जब प्रियंका और निक जोनास पहली बार भारत आए थे, तो उस समय उन्होंने बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार में सफर किया था। इस कार के पेट्रोल के वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन आता है। वहीं, दूसरी ओर डीजल वेरिएंट में 3.0-लीटर का सबसे बड़ा डीजल इंजन है।
410
इसके अलावा प्रियंका के पास BMW 7 series कार भी है। यह कार कम्फर्ट इंटिरियर्स, लेदर सीटिंग, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन ऑप्शन और पूरी सेफ्टी एयरबैग के साथ आती है। इस मॉडल की कार 2.45 करोड़ की कीमत की है।
510
एलए में प्रियंका Audi Q7 से चलती नजर आती है। ऑल-ब्लैक सेकेंड-जनरेशन ऑडी क्यू 7 एक लक्जरी एसयूवी कार है। ऑडी की ये कार अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स के पास ऑडी क्यू 7 कार है।
610
मर्सिडीज बेंज एस-क्लास की यह कार भी प्रियंका चोपड़ा के गैराज में है। ब्लैक-आउट सनरूफ के साथ, W221 S-Class का रंग सफेद है। हालांकि, इस मॉडल के साथ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं हैं, बॉलीवुड की कई हस्तियों भी सफर करती हैं।
710
एक करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली पोर्श केयेन भी प्रियंका के गैराज की शान है। इसमें 3.6-लीटर इंजन है जो 300 Bhp और 400 Nm का पावर आउटपुट देता है। यह अपने स्पीडोमीटर पर 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। कार में आरामदायक बटन के साथ स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, एक नेविगेशन सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एक रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई छोटे-छोटे फीचर्स हैं।
810
कार के अलावा प्रियंका को बाइक का भी शौक है। साल 2015 में प्रियंका ने पिंक कलर की हार्ले डेविडसन बाइक खरीदी थी। वैलेंटाइन डे पर ये बाइक उन्होंने खुद को गिफ्ट की थी।
910
वहीं, प्रियंका चोपड़ा की सिस्टर परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) जगुआर एक्सजे एल कार से सफर करती हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास ऑडी ए6 (Audi A6) कार भी है। 5 सीटर वाली ये कार 18.53 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये कार 232 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपए है।
1010
कार और वाइक के अलावा प्रियंका चोपड़ा मुंबई में कई फ्लैट्स की मालकिन हैं। वर्सोवा में एक बिल्डिंग में प्रियंका के तीन बड़े फ्लैट हैं। साथ ही न्यूयॉर्क में उनका पेंट हाउस है । जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है । इसके अलावा उनके पास मुंबई और गोवा में जमीन भी है ।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.