अब पेट्रोल-डीजल के लिए खर्च नहीं करने होंगे रुपए, सूरज की रोशनी से चार्ज होकर चलेगी ये कार

ऑटो डेस्क : पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर को तोड़ दिया है। इसकी वजह से लोगों का खर्च और बढ़ गया है। ऐसे में अब लोग पेट्रोल-डीजल गाड़ियों का विकल्प तलाशने लगे हैं। कार कंपनियां भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर जोरों-शोरों से काम कर रही है। हाल ही में अमेरिका ने एक नए इलेक्ट्रिक वाहन की खोज की है। आपको बता दें कि इस गाड़ी को चलाने के लिए आपको पेट्रोल-डीजल और बिजली खर्च करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये कार सूरज की रोशनी से चार्ज होकर चलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस शानदार कार के फीचर्स और प्राइज के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 9:36 AM IST
18
अब पेट्रोल-डीजल के लिए खर्च नहीं करने होंगे रुपए, सूरज की रोशनी से चार्ज होकर चलेगी ये कार

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब अमेरिका की एक कंपनी ऐसी गाड़ी लेकर आई है, जो मंहगे फ्यूल से नहीं बल्कि सौर ऊर्जा यानी की सूरज की रोशनी से चार्ज होकर चलेगी।

28

तीन पहिये वाली इस इलेक्ट्रिक कार को देखकर आपका दिल भी इसपर जरूर आ जाएगा। इसके लुक के साथ ये कार अपने फीचर्स के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

38

इस कार को दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने का दावा किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार सूरज ऊर्जा जुटाकर 11,000 मील तक का सफर तय कर सकती है।
 

48

इस इलेक्ट्रिक वाहन में सोलर एनर्जी पावर इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोटोटाइप पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर कंपनी का यह दावा है कि इस चलाने के लिए किसी भी चार्जिंग की जरूरत नहीं होंगी। 

58

अप्टेरा मोटर्स की इस सोलर एनर्जी पावर इलेक्ट्रिक व्हीकल में नेवर चार्ज की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि इस कार को सोलर एनर्जी से चार्ज किया जाएगा। इस कार को सूरज की रोशनी में चलते हुए आसानी से ऊर्जा मिलेगी।  

68

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कार फ्रंट व्हील पावरट्रेन के जरिए महज 5. 5 सेकेंड्स में 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। वहीं ऑल-व्हील पावरट्रेन के जरिए यह कार मात्र 3.5 सेकेंड्स में 177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

78

कंपनी का दावा है कि इस कार साल प्रोडक्शन 2021 तक शुरू हो जाएगा। ग्राहक 100 डॉलर (लगभग 7 हजार 300 रुपए) देकर इस कार को बुक कर सकते हैं।

88

इस कार के लोअर वेरियंट की कीमत 25900 डॉलर यानी 19 लाख से ज्यादा और इसके टॉप मॉडल की कीमत 46900 डॉलर (34 लाख से ज्यादा)  होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos