ऑटो डेस्क : पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर को तोड़ दिया है। इसकी वजह से लोगों का खर्च और बढ़ गया है। ऐसे में अब लोग पेट्रोल-डीजल गाड़ियों का विकल्प तलाशने लगे हैं। कार कंपनियां भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर जोरों-शोरों से काम कर रही है। हाल ही में अमेरिका ने एक नए इलेक्ट्रिक वाहन की खोज की है। आपको बता दें कि इस गाड़ी को चलाने के लिए आपको पेट्रोल-डीजल और बिजली खर्च करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये कार सूरज की रोशनी से चार्ज होकर चलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस शानदार कार के फीचर्स और प्राइज के बारे में।