लॉकडाउन में किसान ने खूब देखा Youtube, फिर घर पर बना डाली शानदार Electric Car

ऑटो डेस्क: विदेश ही नहीं, भारत में भी अब ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने की तरफ जोर दे रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार लोगों को पेट्रोल-डीजल के खर्चे से बचाने में मदद करती है। कई कंपनियां अब मार्केट में इलेक्ट्रिक कार उतार रही है। इन्हें बनाने में कई एक्सपर्ट्स जुटते हैं। लेकिन भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। ओडिशा के एक किसान ने लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ही इलेक्ट्रिक कार बना डाली। ना इसे तैयार करने के लिए उसे किसी डिग्री की जरूरत पड़ी। घर बैठे ही इस किसान ने इलेक्ट्रिक कार बना डाली।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 9:00 AM
17
लॉकडाउन में किसान ने खूब देखा Youtube, फिर घर पर बना डाली शानदार Electric Car

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने लोगों की लाइफ काफी प्रभावित की है। इसकी वजह से कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई डिप्रेशन में आ गए। हालांकि, कई ऐसे भी लोग सामने आए, जिन्होंने इस समय को अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने में खर्च किया। 

27

इसी में से एक हैं ओडिशा के रहने वाले सुशील अग्रवाल। इस किसान पर आज हर भारतीय को गर्व है। सुशील ने लॉकडाउन के टाइम को वेस्ट करने की जगह घर बैठकर इलेक्ट्रिक कार बना डाली। 

37

लॉकडाउन के दौरान किये गए इस कमाल में सुशील ने देसी जुगाड़ से चार पहियों वाली एक कार बनाई है, पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि सोलर एनर्जी से चलती है। इसकी बैटरी को सोलर एनर्जी से चार्ज किया जाता है।  

47

इस कार में 85 वॉट का मोटर लगा है। साथ ही इसे चार्ज करने के लिए इसमें 100 Ah/ 54 Volts की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे अगर एक बार चार्ज कर दिया जाए, तो कार 300 किलोमीटर तक चल सकती है।  

57

कार को फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है। इस कार की वजह से पेट्रोल-डीजल की बचत होती है। सुशील अग्रवाल ने बताया कि उनकी कार की बैटरी भले ही धीरे-धीरे चार्ज होती है लेकिन इसकी लाइफ लंबी है।  

67

पेशे से किसान सुशील अग्रवाल ने बताया कि उन्हें अंदाजा था कि लॉकडाउन के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आएगी। इस वजह से उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने की शुरुआत कर दी थी। 

77

सुशील ने यूट्यूब से देख-देख कर और कुछ किताबें पढ़कर इस कार को बनाया है। उन्होंने अपने घर पर ही मोटर बाइडिंग, इलेक्ट्रिक फिटिंग और चेसिस वर्क तैयार किया है। लोग उनके द्वारा बनाए कार की काफी तारीफ कर रहे हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos