Ola Electric बना रही है भारत में दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री, देखें PHOTOS
ऑटो डेस्क। ओला (Ola) भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर की फैक्ट्री बना रही है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। ओला इलेक्ट्रिक की यह मेगा फैक्ट्री 500 एकड़ के क्षेत्र में बन रही है। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु सरकार से 2400 करोड़ रुपए का मेमोरेंडरम ऑफ अंडरस्टैंडिग (MoU) साइन किया है। तमिलनाडु सरकार ने ओला के लिए दिसंबर 2020 से जमीन के अधिग्रहण का काम शुरू किया, जो इस साल जनवरी में पूरा हो चुका है। कंपनी तेजी से फैक्ट्री निर्माण के काम में लगी है। यहां बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन किया जाएगा, जिसकी खपत भारत के घरेलू मार्केट में तो होगी ही, इनका एक्सपोर्ट दुनिया के तमाम बड़े देशों में किया जाएगा। देखें ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें जो कंपनी ने जारी की हैं।
ओला की यह स्कूटर फैक्ट्री तमिलनाडु के कृष्णागिरी में बन रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के निर्माण के लिए कंपनी बड़े पैमाने पर रोबोट का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, इनके निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
ओला के मुताबिक, इस फैक्ट्री में बहुत बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का उत्पादन होगा। जानकारी के मुताबिक, यहां हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन होगा।
इस फैक्ट्री में बनने वाले स्कूटर्स की सप्लाई भारतीय बाजार में तो की ही जाएगी, यह एक ग्लोबल एक्सपोर्ट हब भी होगा। यहां से यूरोप, अमेरिका और दुनिया के कई देशों में स्कूटर्स का एक्सपोर्ट किया जाएगा।
ओला इलेक्ट्रिक की इस फैक्ट्री की सालाना उत्पादन क्षमता करीब 1 करोड़ यूनिट होगी। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री साल 2022 तक पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगी।
फैक्ट्री में प्रोडक्शन का काम जून 2021 में ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान कंपनी सालाना 20 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर सकेगी।
ओला इलेट्रिक्स जून-जुलाई 2021 में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। इस फैक्ट्री में कुल 10 प्रोडक्शन लाइन्स होंगी। इसमें 5000 रोबोट काम करेंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इससे जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए ओला ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख स्थित एबीबी ग्रुप (ABB Group) के साथ पार्टनरशिप की है। ABB Group आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के क्षेत्र में दुनिया की दिग्गज कंपनी मानी जाती है।
ओला की इस फैक्ट्री में करीब 10 हजार लोगों को काम मिलेगा। इस फैक्ट्री में बैट्री, पेंट, शॉप, वेल्डिंग, मोटर, जनरल असेम्बली और फिनिश्ड गुड्स के लिए डेडिकेटेड एरिया होगा।
पर्यावरण को ठीक रखने के लिए इस फैक्ट्री का 100 एकड़ का जंगल क्षेत्र होगा। यहां मेगा सोलर रूफटॉप वाला होगा।
ओला इलेक्ट्रकि का कहना है कि उसकी मेगा फैक्ट्री में बिजली की जरूरत सोलर प्लान्ट से पूरी की जाएगी। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेस का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा।