Royal Enfield की इस बाइक पर करतब दिखाते हैं भारतीय जवान, जानें इस धांसू गाड़ी की कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क : 26 जनवरी को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस (republic day 2021) मना रहा है। साल 1950 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने संविधान पारित किया था। इस दिन दिल्ली के राजपथ पर आयोजित परेड में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं। परेड (Parade) में जब भारतीय सैनिक बाइकों पर करतब दिखाते हैं, तो वह देखने लायक होता है। इन स्टंट्स के लिए Royal Enfield बाइक्स का इस्तेमाल किया जाता है। रॉयल एनफील्ड बाइक अपनी खासियत के लिए सालों से जानी जाती है। भारतीय सेना से लेकर यूथ तक इसका इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आज आपको इस बाइक की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2021 9:45 AM IST
19
Royal Enfield की इस बाइक पर करतब दिखाते हैं भारतीय जवान, जानें इस धांसू गाड़ी की कीमत और फीचर्स

गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सेना के जांबजा सिपाहियों की परेड देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। बेहतरीन करतब दिखाते ये सैनिक धरती से लेकर आसमान तक अपने जौहर का प्रदर्शन करते हैं। 

29

भारतीय सेना के जवानों के मोटरसाइकिल स्टंट्स को देखने के लिए हर कोई बेहद उत्साहित रहता है। आपको बता दें कि जवान एक बाइक से कई तरह के करतब दिखाते हैं और कई बार तो एक ही बाइक में कई सारे जवान बैठ जाते हैं। इन स्टंट्स के लिए जवान Royal Enfield बाइक्स का ही इस्तेमाल करते हैं। 

39

इस बाइक की खासियत की बात की जाए तो ये एक बेहद ही दमदार गाड़ी है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर रेतीली जमीन पर भी ये बाइक आसानी से चल सकती है। बुलेट बाइक आर्मी के जवानों से लेकर यंगस्टर की पहली पसंद होती है।

49

इस बाइक के क्लासिक 350 मॉडल में 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड UCE थम्पर इंजन मिलता है, जो 19.3PS की मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये दमदार इंजन सेना के कई जवानों का वजन उठाने में पूरी तरह से सक्षम है। 

59

वहीं,  रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 में 499 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 

69

बेहतरीन पावर की वजह से ये मोटरसाइकिल स्टंट के लिए बेहतरीन मानी जाती है। इसमें  5-स्पीड गियरबॉक्स होते है। भारी इंजन, कंफर्ट और बेहतर माइलेज के साथ ये बाइक टॉप फीचर्स से लेस है।

79

नई बाइक्स में किक स्टार्ट के साथ ही सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन भी आता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।

89

26 जनवरी की परेड में हमने देखा है कि इसमें अटैचमेंट्स लगाए जाते है, जिससे की एक ही बाइक पर कई जवान खड़े हो जाते है। चौड़ी और मजबूत होने की वजह से Royal Enfield बाइक्स पर अटैचमेंट्स लगाना बेहद आसान होता है। 

99

इस बाइक की कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की बुलेट की कीमत 1 लाख 14 हजार से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल थंडरबर्ड X350 की कीमत लगभग 1 लाख 87हजार रुपए है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos