बुलेट लवर्स हो जाओ तैयार, सड़कों पर जल्द दौड़ती नजर आएगी रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक

ऑटो डेस्क. भारत में बुलेट लवर्स की बड़ी संख्या है। रॉयल एनफील्ड की कोई भी बाइक बाजार में आती है तो लोग उसकों हाथों हाथ लेते हैं। बतादें कि बुलेट की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए कंपनी एक और मॉडल लाने जा रही है। रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक का नाम Meteor 350 fireball बताया जा रहा है। नई बाइक जल्द ही सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन इसकी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसमें बाइक से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बताया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 6:26 PM IST / Updated: Apr 29 2020, 12:24 AM IST
16
बुलेट लवर्स हो जाओ तैयार, सड़कों पर जल्द दौड़ती नजर आएगी रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक

लीक में तस्वीरों से लेकर फीचर्स और प्राइस तक सब कुछ बताया गया है। लेकिन अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा, वैसे ही कंपनी इस बाइक की लॉन्चिंग का ऐलान कर सकती है।

26

मीटियर 350 फायरबॉल की तस्वीरें लीक होने के बाद जानकार मान रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड की यह बाइक, बुलेट लवर्स को काफी पसंद आएगी। 

36

बतादें कि इसे इंस्टाग्राम पर ऑटोमोबाइल इनफिनिटी नाम के अकाउंट से लीक किया गया है। इस अकाउंट से पहले भी कई बाइक्स के लीक होते रहे हैं। तस्वीर में बाइक काफी शानदार लग रही है। अब सभी को इंतजार पर इसके लॉन्च होने का है। 

46

अगर इस बाइक की लुक की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की सभी गाड़ियों की तरह इसमें भी सर्कुलर हेडलैम्प दिया गया है। जिसके किनारे पर LED रिंग लाइट है।

56


कंपनी इस मोटरसाइकिल को ब्राइट कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। जैसे येलो, रेड आदि। एलॉय व्हील्स में पिनस्ट्रिप्स दी गई हैं, जो फ्यूल टैंक के कलर की हैं। ऑप्शनल अक्सेसरी के रूप में 1,750 रुपए कीमत की टिंटेड फ्लाईस्क्रीन भी दी जा सकती है।

66

जानकारी के मुताबिक, Meteor 350 fireball को J-प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बाइक में 346-499cc की क्षमता वाला नया इंजन दिया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दिए हैं. Meteor 350 fireball के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos