अक्सर मुंबई की सड़कों पर हमने सलमान खान को महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते देखा है। इसके साथ ही वे कई बार साइकिल चलाते भी नजर आ जाते हैं। बता दें कि उनके पास उन्हीं की कंपनी बीइंग ह्यूमन की साइकिल है। जिसकी की शुरुआती कीमत 40,000 रुपए है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 57,000 रुपए है। सलमान के पास इस प्रकार की कई साइकिल हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)