इस दिन मार्केट में आएगी Skoda की धांसू Kushaq Compact SUV, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

ऑटो डेस्क : भारत में मीडियम बजट में लग्जरी गाड़ी के लिए Skoda एक फेमस ब्रांड है। इस कंपनी की कार ना सिर्फ धांसू फीचर्स वाली होती है, बल्कि आदमी के लिए बजट फ्रेंडली भी है। काफी समय से लोग इस कंपनी की नई एसयूवी कार इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार स्कोडा ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी शानदार  Kushaq Compact SUV के लॉन्च होने की डेट डिक्लेयर कर दी है। यह कार को 28 जून 2021 को 11 बजे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। तो आइए आज हम आपको बताते हैं इस कार की फीचर्स और इसके एक्सपेक्टेड रेट्स के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2021 2:07 PM
16
इस दिन मार्केट में आएगी Skoda की धांसू Kushaq Compact SUV, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

देखने लायक है कार का लुक
इस कार का लुक किसी को भी दीवाना कर सकता है। इसमें इनवर्टेड L शेप में एलईडी टेललाइट लगाई गई है और ऊपर एक स्टॉप लाइट भी है। इसके अलावा शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर व बड़ा रियर बंपर दिया गया है। इस एसयूवी में अलॉय व्हील, रूफ रेल और सनरूफ स्टैंडर्ड रूप से तैयार किया गया है।

26

ये है खासियत
ये कार MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइटिंग, डुअल-टोन केबिन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके टॉप-स्पेक मॉडल में हवादार फ्रंट सीट, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेंगे।
 

36

आरामदायक है ये मॉडल
स्कोडा कुशाक एक प्रीमियम और आरामदायक एसयूवी है। इसकी लंबाई 4,256 मिमी और ऊंचाई 1,589 मिमी है। इसमें 2,671 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। स्कोडा ने आधिकारिक बयान में कहा है कि इस कार में भरपूर स्पेस दिया जाएगा और बूट स्पेस की कमी भी नहीं होगी।

46

दमदार इंजन से है लैस
Kushaq Compact SUV में 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए है। खासतौर पर इसमें एक्टिव सिलेंडर तकनीक दिया गया है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया  है, जो 110 बीएचपी पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

56

इन कारों से है मुकाबला
स्कोडा कुशाक एक 5 सीटर एसयूवी कार है। भारतीय बाजार में ये कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है। इसे खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। 

66

एक्सपेक्टेड प्राइज
स्कोडा कुशाक एसयूवी के रेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन बाजार के जानकारों का कहना है कि ये कार 10 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos