दादा की तरह ही रॉयल है उनका गाड़ियों का कलेक्शन, BMW की धांसू बाइक से लेकर 20 मर्सिडीज और इन कारों के है मालिक

स्पोर्ट्स डेस्क: सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) उर्फ ​​बंगाल टाइगर उर्फ ​​दादा 8 जुलाई को 49 साल के हो गए हैं। एक आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही वह सबसे सफल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों में से एक है। अपने खेल के साथ-साथ कोलकाता के प्रिंस अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। गांगुली कुछ बेहतरीन कारों और बाइक के मालिक हैं। आइए उनके बर्थडे पर हम आपको दिखाते हैं, उनकी गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन (Car collection)...

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 8:23 AM IST
15
दादा की तरह ही रॉयल है उनका गाड़ियों का कलेक्शन, BMW की धांसू बाइक से लेकर 20 मर्सिडीज और इन कारों के है मालिक

Mercedes-Benz CLK 230
रिपोर्ट्स की माने तो बंगाल के टाइगर के पास 20 mercedes-benz कारें हैं। इनमें से सबसे फेमस Mercedes-Benz CLK 230 कन्वर्टिबल कार है। यह दादा की फेवरेट कारों में से एक है। इस कार को उन्होंने 46.55 लाख की कीमत पर खरीदा था।
 

25

BMW 7 Series
कई मर्सिडीज कारों की तरह सौरव गांगुली के पास चार बीएमडब्ल्यू कार भी है। वह सबसे ज्यादा बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह कार मुंबई में है और जब भी दादा मुंबई में होते हैं तो इसी कार का उपयोग करते हैं।

35

BMW G310 GS
कारों के अलावा सौरव गांगुली के पास बाइक का भी बेहतरीन कलेक्शन है। उनके पास बीएमडब्ल्यू  G310 GS बाइक है। उन्होंने इस बाइक को 2019 में खरीदा था। इस बाइक में 312 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 6-speed ट्रांसमिशन से जुड़ा है। गांगुली के पास जो आउटगोइंग bs4 मॉडल है उसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.49 रुपये है।

45

Audi Q5
लग्जरी कार और बाइक ही नहीं सौरव गांगुली के पास एक महंगी एसयूवी कार भी है उनके पास सफेद रंग की ऑडी Q5 है। जिस समय उन्होंने इस कार को खरीदा था तब इसकी कीमत 55 लाख रुपये थी। यह एक शानदार एसयूवी कार है जो सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है।

55

Ford Endeavour
सौरव गांगुली के पास एक फोर्ड एंडेवर भी है। अक्सर अपने डेली यूज के लिए इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। अमेरिकी वाहन निर्माता ने कुछ समय पहले भारत में bs6 एंडेवर लॉन्च की है जिसकी कीमत 29.55 लाख रुपये है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos