आटो डेस्क । साउथ सिनेमा स्टार राम चरण ने मर्सिडीज मेबैक GLS 600 कार खरीदी है। भारत में इस मॉडल का ये पहला कस्टमाइज्ड वर्जन है, इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये है। बता दें कि साउथ के बड़े स्टार रामचरण के पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है। राम चरण के पास पहले से ही रोल्स रॉयस फैंटम,एस्टन मार्टिन वी 8 वैंटेज, मर्सिडीज बेंज जीएल 350 और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी जैसी कारें उनके गैराज में मौजूद हैं।