Munich Auto Show : ये Bike है या कार पहचानना हो जााएगा मुश्किल, पार्किंग की नहीं होगी टेंशन, फटाफट करें बुक

कार जैसी दिखने वाली बाइक में फोल्ड होने वाला चेसिस भी दिया गया है। ये कारनुमा बाइक सिर्फ 1 मीटर चौड़ी जगह में पार्क हो जाएगी। एक बार चार्ज करने के बाद   180 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है ।  ये बाइक आपको धूल और धुंध से तो बचाएगी ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रेफिक जाम की समस्या से भी आपको निकालेगी । 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 2:48 PM IST / Updated: Sep 11 2021, 08:23 PM IST

16
Munich Auto Show  : ये  Bike है या कार पहचानना हो जााएगा मुश्किल, पार्किंग की नहीं होगी टेंशन, फटाफट करें बुक

ऑटो डेस्क । इजराइल की कंपनी सिटी ट्रांसफॉर्मर ने कार स्टाइल में बाइक पेश की है। जर्मनी में चल रहे म्यूनिख ऑटो शो 2021 में इस अदभुत बाइक को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। ये बाइक इतनी शानदार है कि इसके देखकर आप इसे बुक करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस बाइक में दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस बाइक का बैलेन्स भी शानदार है।  वहीं इलेक्ट्रिक बाइक आपकी जेब पर भी बोझ नहीं बढ़ाएगी।  

26


2 सीटर है CTEV बाइक
सिटी ट्रांसफॉर्मर की कारनुमा CTEV बाइक में 2 लोग आराम से बैठ सकते हैं। CTEV ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जो सिंगल चार्ज पर 180 किमी तक दौड़ सकती है। इस बाइक की खासियत है कि इसे फोल्ड भी किया जा सकता है।

36


बस चुकानी होगी इतनी कीमत 
सिटी ट्रांसफॉर्मर कंपनी ने इस कारनुमा बाइक की कीमत 16,000 यूरो (करीब 13.90 लाख रुपए) तय की है, जो ग्राहक इसकी ऑटो शो के दौरान बुकिंग करते है तो उन्हें इस बाइक के लिए 12,500 यूरो (करीब 10.85 लाख रुपए) चुकाने होंगे। इस बाइक की  प्री-बुकिंग 150 यूरो (करीब 13 हजार रुपए) में की जा सकती है। यदि आप इसे खरीदने का  प्लान बदलते हैं तो प्री-बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया जाएगा। 
 

46

कई रंगो में कर सकते हैं बुक
इस बाइक को  स्पेशियस व्हाइट, कॉन्क्रीट ग्रे, निंबल ब्लू मेटैलिक और ट्रांसफॉर्मर रेड कलर में खरीदा जा सकता हैं। कलर चुनने के बाद अब आप पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट होते ही ये बाइक भी आपकी हो जाएगी। 
 

56

सिटी ट्रांसफॉर्मर ईवी  बुकिंग की प्रोसेस
इस बाइक की बुकिंग भी की जा सकती है, यानि ऑटो शो में प्रदर्शन के दौरान भी आप इसे खरीद सकते हैं। इसे परचेस  करने के लिए www.citytransformer.com पर जाएं। यहां नीचे की तरफ प्री-ऑर्डर पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा होगा। यहां आप गाड़ी का मनपसंद कलर चुन सकते हैं। 

66

फोल्ड होने वाला चेसिस है मौजूद

कार जैसी दिखने वाली बाइक में फोल्ड होने वाला चेसिस भी दिया गया है। ये कारनुमा बाइक सिर्फ 1 मीटर चौड़ी जगह में पार्क हो जाएगी। एक बार चार्ज करने के बाद   180 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है ।  ये बाइक आपको धूल और धुंध से तो बचाएगी ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में  ट्रैफिक जाम की समस्या से भी आपको निकालेगी । 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos