बस चुकानी होगी इतनी कीमत
सिटी ट्रांसफॉर्मर कंपनी ने इस कारनुमा बाइक की कीमत 16,000 यूरो (करीब 13.90 लाख रुपए) तय की है, जो ग्राहक इसकी ऑटो शो के दौरान बुकिंग करते है तो उन्हें इस बाइक के लिए 12,500 यूरो (करीब 10.85 लाख रुपए) चुकाने होंगे। इस बाइक की प्री-बुकिंग 150 यूरो (करीब 13 हजार रुपए) में की जा सकती है। यदि आप इसे खरीदने का प्लान बदलते हैं तो प्री-बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया जाएगा।