Munich Auto Show 2021 : आपके सोचने पर बंद हो जाएगी कार की विंडो, गाड़ी में मिलेगी रिफाइन एयर, देखें फीचर्स

Munich Auto Show में ऐसी गाड़ियां प्रदर्शित की गई हैं, जिसमें आपके सोचने भर से खिडकियों के कांच खुल जाएंगे और बंद हो जाएंगे। आप यदि आगे किसी मोड़ से मुड़ने की योजना बना रहे हैं तो कार अपने आप उस दिशा की ओर मूव कर जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2021 7:45 AM IST / Updated: Sep 09 2021, 01:31 PM IST
14
Munich Auto Show 2021 : आपके सोचने पर बंद हो जाएगी कार की विंडो, गाड़ी में मिलेगी रिफाइन एयर, देखें फीचर्स

ऑटो डेस्क । म्यूनिख ऑटो शो में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को प्रदर्शित किया जा रहा है।  कारों की  खूबियां जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। म्यूनिख ऑटो शो में स्मार्ट कार का प्रदर्शन किया जा रहा है। कार चालक का पूरा ध्यान सड़क पर होता है, कई बार उसे कार की एसेसरीज को मेंनटेन करने के लिए सड़क पर से ध्यान हटाना पड़ जाता है, पर अब इसकी की जरुरत नहीं होगी। ऑटो शो में ऐसी गाड़ियां प्रदर्शित की गई हैं, जिसमें आपके सोचने भर से से खिडकियों के कांच खुल जाएंगे और बंद हो जाएंगे। आप यदि आगे किसी मोड़ से मुड़ने की योजना बना रहे हैं तो कार अपने आप उस दिशा की ओर मूव कर जाएगी। नीचे हम आपको ऐसी ही कारों की खूबियों के संबंध में बता रहे हैं।

24

मर्सिडीज  आपके सपने की कार बना रही है। ऑटो शो में मर्सिडीज ने  वियरेबल ब्रेन कंप्यूटर से लैस विजन एवीटीआर पेश की है। जिसमें ऊपर बताए गए सभी एडवांस फीचर मिलेंगे। बता दें कि जर्मनी के म्यूनिख में  आईएएए मोबिलिटी ऑटो शो चल रहा है। इस ऑटो शो  में जबरदस्त फीचर वाली कारें पेश की गई हैं। 

आपके दिमाग में क्या चल रहा है पढ़ लेती है मर्सिडीज विजन एवीटीआर कार
 म्यूनिख ऑटो शो में मर्सिडीज ने एक अदभुत कार पेश की है। इस कार के कई फंक्शन आपके सोचने मात्र से परफॉर्म करते हैं। इसके लिए कार चालक को को वियरेबल ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस पहनकर डिजिटल डैशबोर्ड में लगे सेंसर पर फोकस करना होता है। कार में AI टेक्नोलॉजी को लगाया गया है जो आपकी माइंड वेव्स का आंकलन करती है, ये तरंगे ये  पता करती है कि आपका फोकस किस बात पर है। इसे वह कमांड के तौर पर लेती है। इसके जरिए आप क्या  चाहते हैं ये उस दिशा में कार को मूव करती है।  

34

हुंडई प्रोफेसी सफर को बनाती हैं सुहाना
 हुंडई  की इस कार की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी, म्यूनिख ऑटो शो में ये कार पेश कर दी गई है। इसमें स्टीयरिंग की जगह ड्राइवर सीट के दोनों ओर जॉयस्टिक दी गई हैं। इसका एयरकॉन सिस्टम कार से बाहर की हवा को रिफाइन करके कार में भेजता  है। इस कार में आराम से बिना बाहर झांके आप खूबसूरत दृश्यों को अपनी आंखो से देख सकते हैं, बता दें कि इस कार में  डैशबोर्ड डिस्प्ले में बदल जाता है।
 

44

फॉक्सवैगन आईडी लाइफ - गेमिंग या मूवी लाउंज में बदलने का जबरदस्त फीचर
 फॉक्सवैगन आईडी लाइफ कॉम्पैक्ट कार है, ये सिटी बेस्ट क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है। इस कार में वीडियो गेम कंसोल और प्रोजेक्टर दिया गया है। प्रोजेक्शन स्क्रीन भी इसमें शामिल की गई है। ये कार जरूरत के मुताबिक डैशबोर्ड पैनल से फैलती है। फॉक्सवैगन आईडी लाइफ कार को गेमिंग या मूवी लाउंज में बदला जा सकता हैं। फॉक्सवैगन की ये कार 7 सेकेंड में टॉप स्पीड पकड़ लेती है। इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज के बाद 400 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। ऑटो शो में दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार 2025 तक सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos