मर्सिडीज आपके सपने की कार बना रही है। ऑटो शो में मर्सिडीज ने वियरेबल ब्रेन कंप्यूटर से लैस विजन एवीटीआर पेश की है। जिसमें ऊपर बताए गए सभी एडवांस फीचर मिलेंगे। बता दें कि जर्मनी के म्यूनिख में आईएएए मोबिलिटी ऑटो शो चल रहा है। इस ऑटो शो में जबरदस्त फीचर वाली कारें पेश की गई हैं।
आपके दिमाग में क्या चल रहा है पढ़ लेती है मर्सिडीज विजन एवीटीआर कार
म्यूनिख ऑटो शो में मर्सिडीज ने एक अदभुत कार पेश की है। इस कार के कई फंक्शन आपके सोचने मात्र से परफॉर्म करते हैं। इसके लिए कार चालक को को वियरेबल ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस पहनकर डिजिटल डैशबोर्ड में लगे सेंसर पर फोकस करना होता है। कार में AI टेक्नोलॉजी को लगाया गया है जो आपकी माइंड वेव्स का आंकलन करती है, ये तरंगे ये पता करती है कि आपका फोकस किस बात पर है। इसे वह कमांड के तौर पर लेती है। इसके जरिए आप क्या चाहते हैं ये उस दिशा में कार को मूव करती है।