इंजन के नजरिए से Nissan Magnite में दो विकल्प उपलब्ध हैं। जिनमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। निसान मैग्नाइट को Asean NCAP में फोर स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। देश में मैग्नाइट, मारुति की विटारा ब्रेजा, रेनॉ किगर, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी- 300 और होंडा की डब्ल्यूआर-वीको कड़ी टक्कर दे रही है।