सुपरबाइक की घर्र-घर्र से परेशान हो गए पड़ोसी, पुलिस को बुलाकर पहुंचा दिया जेल

ऑटो डेस्क. बाइक के शौकीन लोग कई बार दुर्घटना के शिकार होते सुने होंगे। पर क्या आपने कभी सुना है कि किसी चालक को बाइक की घर्र-घर्र आवाज के चलते जेल हो जाए? नहीं तो ये दिलचस्प मामला आपको हैरान कर देगा। ये सच है कि सुपर बाइक अपने आकर्षक लुक्स के अलावा अपनी आवाज से भी लोगों का ध्यान खींचती है। इसमें बुलेट की आवाज तो लोगों को काफी खटकती है। इसलिए सुपर बाइक चालकों को बाइक की लाउड आवाज के लिए कभी ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है तो कभी पड़ोसी परेशान हो जाते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सुपर बाइक चलाने वाले व्लॉगर को उसके पड़ोसियों ने जेल भेज दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 7:54 AM IST / Updated: Jan 22 2021, 01:53 PM IST
16
सुपरबाइक की घर्र-घर्र से परेशान हो गए पड़ोसी, पुलिस को बुलाकर पहुंचा दिया जेल

ये वीडियो Life Moto World नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। कलकत्ता के रहने वाले एक बाइकर ने अपनी आपबीती लोगों से साझा की। वीडियो में बाइकर बताता है कि उसकी बाइक काफी बड़े इंजन की है जिससे उसकी आवाज ज्यादा है और उसने बाइक के साइलेंसर को भी नहीं बदला है। बाइक से आने-जाने पर लोग नाराज होते हैं और उसको काफी प्रताड़ित किया गया। फिर बाइकर लोगों से माफ़ी मांगता है और रास्ते से दोबारा नहीं जाने का वादा करता है।

26

हालांकि, मोहल्ले वाले उसकी बात को मानाने की लिए बिलकुल तैयार नहीं थे और कई लोगों को भी बुला लेते हैं। बात बढ़ती देख बाइकर अपने पिता को बिला लेता है। बाइक चालक के पिता भी अपने बेटे की तरफ से माफी मांगते हुए उसे जाने देने की विनती करते हैं। लेकिन मोहल्ले वाले नहीं मानते और बहस जारी रहती है।

36

बात इतनी बढ़ जाती है कि पुलिस को बुला लिया जाता है। पुलिस के सामने भी पड़ोसी बाज नहीं आते और बाइकर से बदतमीजी करते हैं।

 

बाइकर इस पूरे घटना क्रम की रिकॉर्डिंग अपने हेलमेट में लगे कैमरे पर कर रहा होता है, इतने में कुछ लोग उसे रिकॉर्डिंग बंद करने कहते है और ऐसा नहीं करने पर हेलमेट को फेंक देने की धमकी देते हैं।

46

पुलिस यह समझने की कोशिश करती है कि मोटरसाइकिल की आवाज कितनी है। इसके लिए एक पुलिसवाला बाइक के पीछे बैठकर कुछ दूर तक सफर भी करता है। बाद में, लिखित शिकायत के कारण पुलिस को उसे हिरासत में लेना पड़ता है।
 

56
66

दरअसल, सुपर बाइक चालक एक व्लॉगर जिसने अपने यूट्यूब चैनल 'लाइफ मोटो वर्ल्ड' पर इस पूरे घटना का वीडियो शेयर किया है। बाइकर के पड़ोसी तेज आवाज वाली बाइक से परेशान हो जाते हैं और रास्ते में बाइकर को रोककर उसे फटकारने लगते हैं। पहले उस मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोग बाइकर को रोक कर उससे सवाल जवाब करते हैं लेकिन बाद में वे बदतमीजी करना शुरू कर देते हैं। इस प्रताड़ना के लिए वो सोशल मीडिया के जरिए न्याय मांग रहा है।

 

हालांकि हम आपका दावा नहीं कर सकते क्योंकि लाइक, शेयर्स और व्यूज जुटाने के लिए ऐसे वीडियो प्री प्लान करके भी बनाए जाते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos