दरअसल, सुपर बाइक चालक एक व्लॉगर जिसने अपने यूट्यूब चैनल 'लाइफ मोटो वर्ल्ड' पर इस पूरे घटना का वीडियो शेयर किया है। बाइकर के पड़ोसी तेज आवाज वाली बाइक से परेशान हो जाते हैं और रास्ते में बाइकर को रोककर उसे फटकारने लगते हैं। पहले उस मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोग बाइकर को रोक कर उससे सवाल जवाब करते हैं लेकिन बाद में वे बदतमीजी करना शुरू कर देते हैं। इस प्रताड़ना के लिए वो सोशल मीडिया के जरिए न्याय मांग रहा है।
हालांकि हम आपका दावा नहीं कर सकते क्योंकि लाइक, शेयर्स और व्यूज जुटाने के लिए ऐसे वीडियो प्री प्लान करके भी बनाए जाते हैं।