पिता की जयंती पर 'बाहुबली' के घर आया नन्हा मेहमान, करोड़पति गेस्ट को देखते ही फैंस के उड़े होश

ऑटो डेस्क: सुपरस्टार्स के पास लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शन होता है। फैंस इनके कार कलेक्शन के दीवाने हैं। सभी फैंस अपन फेवरिट सेलेब्स की गाड़ियों के कलेक्शन को देख आहें भरते हैं। हाल ही में साउथ इंडियन एक्टर प्रभास ने अपने पिता की जयंती पर नई कार खरीदी है। सोशल मीडिया पर प्रभास ने इस कार की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। इस कार की कीमत जानकर आपका मुंह भी खुला रह जाएगा। सोशल मीडिया ने दी सलामी... 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 5:20 AM IST
17
पिता की जयंती पर 'बाहुबली' के घर आया नन्हा मेहमान, करोड़पति गेस्ट को  देखते ही फैंस के उड़े होश

बाहुबली फिल्म के जरिये लोगों के दिलों में बसे प्रभास ने इन दिनों इंटरनेट पर अपनी नई कार की तस्वीर से तहलका मचा रखा है। अपने इस नए मेहमान की तस्वीर और वीडियो प्रभास ने ट्विटर पर शेयर की। 

27

प्रभास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Lamborghini की प्रीमियम स्पोर्ट्स कार Aventador S Roadster की तस्वीर पोस्ट की। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5 करोड़ 75 लाख रुपए है। 
 

37

प्रभास की इस नई कार की डिलीवरी उनके पिता सूर्य नारायण राजू की जयंती पर की गई। ऑरेंज कलर की कार इस तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है। कई लोगों ने तस्वीर देख लिखा कि बाहुबली ऐसे ही कार में चल सकता है। 

47

Lamborghini की प्रीमियम स्पोर्ट्स कार Aventador S Roadster अपने शानदार मेटरवर्क के लिए जाना जाता है। इसमें V12 इंजन है जिसकी वजह से इसकी स्पीड जबरदस्त है। पावर के लिए इसमें 6.5 लीटर का नैचुरली इस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। ये इंजन 8400 आरपीएम पर 730 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 630 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

57

रफ़्तार की बात करें तो ये कार सिर्फ 3 सेकंड में 0 से सीधे सौ किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। साथ ही 200 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने के लिए इसे 9 सेकंड का वक्त लगता है। कार की मैक्सिमम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।  
 

67

ये कार टू सीटर है। यानी इसमें सिर्फ दो लोग ही बैठ सकते हैं। प्रभास ने जो Aventador S Roadster खरीदी है, उसका कलर ऑरेंज है। प्रभास ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। 

77

बात अगर इस सुपस्टार के कार कलेक्शन की करें, तो इनके गैराज में Rolls-Royce Phantom VII, Land Rover Range Rover, BMW X3, और Jaguar XJR जैसी गाड़ियां पहले से मौजूद हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos