भारत में लॉन्च से पहले ही Tesla के ओनर है ये 4 भारतीय, अंबानी से लेकर रितेश देशमुख के गैराज में खड़ी है ये कार

ऑटो डेस्क: जब से अमेरिकी दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk, CEO of Tesla Motors) ने भारत में टेस्ला का ऐलान किया है, तब से ऑटो वर्ल्ड में इस कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आखिर हो भी क्यों ना? आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड जो इतनी बढ़ गई है। भारतीय बाजार में अभी ये कार मिलना शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन भारत में 4 लोगों के पास पहले से ही ये कार मौजूद है। जिसमें से 2 कार तो केवल इंडिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास है। आइए आज आपको बताते हैं, कि भारत में Tesla कार किस-किस के पास है...

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2021 9:32 AM IST
16
भारत में लॉन्च से पहले ही Tesla के ओनर है ये 4 भारतीय, अंबानी से लेकर रितेश देशमुख के गैराज में खड़ी है ये कार

टेस्ला की भारत में एंट्री
अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इस साल ऑफिशियली भारत में एंट्री कर चुकी है। लेकिन अभी तक इसकी कार भारतीयों बाजारों में मिलना शुरू नहीं हुई है। इससे पहले ही कई लोगों के पास ये कार है। बात दें कि टेस्ला ने बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन किया है। कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु क्लब के सामने रिचमंड सर्कल जंक्शन पर स्थित है। यह आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में अपनी पहली कार पेश करने की तैयारी में है। 

26

प्रशांत रुइया (Tesla Model X)
भारत में एस्सार समूह के सीईओ प्रशांत रुइया वो पहले इंसान है, जिन्होंने टेस्ला कार खरीदी थी। उन्होंने 2017 में इसे इम्पोर्ट किया था। रुइया को अक्सर इस कार को खुद कार चलाते हुए देखा गया है। उनके पास नीले रंग की कार है।

36

रितेश देशमुख (Tesla Model X)
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के पास टेस्ला मॉडल एक्स कार है। जिसे कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने उन्हें गिफ्ट की थी। हालांकि ये कार भारत में नहीं है और यह लेफ्ट हैंड ड्राइव गाड़ी है। उनके पास ये कार किसी और देश में हैं।

46

मुकेश अंबानी (Tesla Model S 100D)
अंबानी परिवार के पास भारत में विदेशी गाड़ियों का बड़ी रेंज है। जिसमें टेस्ला कार भी शामिल है। मुकेश अंबानी ने 2019 में अपने गैराज में टेस्ला मॉडल एस 100डी . को शामिल किया था। हाई प्रफॉर्मेंस टेस्ला कई इलेक्ट्रिक मोटरों से चलती है, जो 423 पीएस और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह कार 0-100 किमी/घंटे मात्र 4.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीट 249 किमी / घंटा है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर कुल 495 किमी की दूरी तय कर सकती है।

56

मुकेश अंबानी (Tesla Model X 100D)
रिपोर्ट्स के अनुसार अंबानी गैरेज में एक Tesla Model X 100D भी है। लेकिन यह गैरेज से ज्यादा बाहर नहीं आती है। सफेद रंग की इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 250 PS और 330 Nm का पीक टॉर्क पैदा करते हैं। यह एक AWD कार है और एक बार फुल चार्ज करने पर 475 किमी की दूरी तय कर सकती है।

66

पूजा बत्रा (Tesla Model 3)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया पैसिफिक पूजा बत्रा के पास Tesla Model 3 है, जो टेस्ला का एक एंट्री-लेवल मॉडल है। उन्हें इस इलेक्ट्रिक कार में घूमना बहुत पसंद है। ये एक सेडान कार है। मॉडल 3 सिर्फ 5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किमी / घंटा की रफ्तार से 386 किमी का सफर तय कर सकती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos