कार में चूहे घुसने से हो चुके हैं परेशान? जानें इसके पीछे की वजह और समाधान-6 TIPS

ट्रेंडिंग डेस्क. कई बार आपने अपनी कार में एक अजीब सी दुर्गंध महसूस की होगी या कई बार आपकी कार के कई फंक्शन अचानक काम करना बंद कर देते होंगे। अगर आपने ऐसा कुछ भी महसूस किया है, तो सावधान हो जाएं। आपकी कार में चूहे का घर हो सकता है। जी हां, कार में दुर्गंध व पार्ट्स के खराब होने की वजह अक्सर चूहे बनते हैं। ये चूहे तारों को कुतर कर आपकी कार का इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल करने के साथ उसे पूरी तरह बर्बाद कर सकते हैं। ठंड के मौसम में चूहों के कार में घुसने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। आइए 6 स्लाइड्स में जानते हैं कार में चूहे घुसने का कारण और इस समस्या का समाधान...

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 6, 2023 8:38 AM IST / Updated: Jan 06 2023, 04:18 PM IST
16
कार में चूहे घुसने से हो चुके हैं परेशान? जानें इसके पीछे की वजह और समाधान-6 TIPS

माना जाता है कि चूहों में सूंघने की क्षमता काफी तेज होती है। ऐसे में आपके घर पर कार कहीं भी खड़ी हो। उसमें मौजूद खाने-पीने की चीजों को चूहे काफी दूर से सूंघ सकते हैं। अगर आप अपनी कार में पार्टी करने के शौकीन हैं और उसी में खाते-पीते हैं, तो आपकी कार चूहों का घर बन सकती है। कार के फर्श पर गिरा स्नैक्स या खाने का एक भी दाना चूहों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।

26

चूहों से बचने के लिए सबसे महत्वूपूर्ण है कार की साफ सफाई। खासतौर पर कार का इंटीरियर बिलकुल साफ रखें और भूलकर भी इसमें खाने-पीने की चीजें न छोड़े। कई बार लोग कार में स्नैक्स के खुले पैकेट भी छोड़ देते हैं, जिनकी खुशबू से चूहे आकर्षित होते हैं।

36

कार में एसी के आउटलेट से लेकर वायरिंग तक ऐसे कई लूप होल होते हैं, जहां जरा सी मेहनत करके चूहा कार के अंदर एंट्री मार सकता है। वैसे चूहे अगर इंजन कंपार्टमेंट में भी पहुंचने लग जाएं तो यहां भी तबाही मचा सकते हैं। यहां वे जरूरी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासतौर पर तारों को। इससे गाड़ी स्टार्ट होने में भी परेशानी होने लगती है। ऐसे में आपको विशेष सावधानी बरतनी की जरूरत रहती है। अगर आपकी कार में इंजन गार्ड नहीं है, तो समय-समय पर यहां साफ-सफाई करते रहें।

46

चूहों से बचने के लिए आप कार में पिपरमिंट ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पिपरमिंट ऑइल रूई में भिगोकर कार की डिक्की, फ्रंट कंपार्टमेंट, सीट्स के बीच व अन्य जगहों पर रख सकते हैं। इसकी महक से चूहे दूर भागते हैं। कुछ लोग इसकी जगह नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसकी तीव्र गंध से कार में बैठना मुश्किल हो सकता है।

56

अगर आप कार को बहुत दिनों तक खड़ा रखते हैं, तो भी चूहे इसमें अपना घर बना सकते हैं। दरअसल, चूहे मौसम के हिसाब से अपना बचाव करने के लिए सुरक्षित जगह भी ढूंढ़ते रहते हैं। ऐसे में लंबे समय से बंद रखी कार में वे घुसने का रास्ता बना लेते हैं। 

66

कार मेंटेनेंस के दौरान इंटीरियर की बारीकी से जांच करवाएं और ऐसी जगह को पैक करवाएं जहां से चूहे पहले घुसे हों या घुस सकते हैं। इसके अलावा आप चूहों को भगाने के लिए कई तरह के गैजेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos