कार में एसी के आउटलेट से लेकर वायरिंग तक ऐसे कई लूप होल होते हैं, जहां जरा सी मेहनत करके चूहा कार के अंदर एंट्री मार सकता है। वैसे चूहे अगर इंजन कंपार्टमेंट में भी पहुंचने लग जाएं तो यहां भी तबाही मचा सकते हैं। यहां वे जरूरी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासतौर पर तारों को। इससे गाड़ी स्टार्ट होने में भी परेशानी होने लगती है। ऐसे में आपको विशेष सावधानी बरतनी की जरूरत रहती है। अगर आपकी कार में इंजन गार्ड नहीं है, तो समय-समय पर यहां साफ-सफाई करते रहें।