एक्टर राम कपूर ने खरीदी 1.99 करोड़ की धांसू Porsche कार, पहले से ही गैराज में खड़ी है शानदार गाड़ियां

ऑटो डेस्क : इंडियन टेलीविजन में सबसे बड़े नामों में से एक, राम कपूर (Ram Kapoor) को उनके बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही उनकी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने अपने गैरेज में नई पोर्श 911 कैरेरा एस (Porsche 911 Carrera S) को शामिल किया है। राम कपूर ने हाल ही में मुंबई में जेंटियन ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम में तैयार किए गए नए टू-डोर कूप की डिलीवरी ली। आइए आज आपको बताते हैं, इस एक्टर के शानदार गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2021 9:15 AM IST
17
एक्टर राम कपूर ने खरीदी 1.99 करोड़ की धांसू Porsche कार, पहले से ही गैराज में खड़ी है शानदार गाड़ियां

पोर्श इंडिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक्टर राम कपूर की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी ब्रांड न्यू Porsche 911 Carrera S के साथ नजर आ रहे हैं। नीले रंग की ये कार दिखने के साथ ही परफॉर्मेंस में भी अव्वल है।

27

इस स्पोर्ट्स कार को पॉवर देना के लिए एक 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड रियर-माउंटेड इंजन दिया गया है। जिसमें 530Nm के पीक टॉर्क के साथ मिलकर 450hp का टार्क जनरेट करने की क्षमता है, जो कि अपने पुराने मॉडल की तुलना में 30 bhp और 30Nm ज्यादा है। 

37

कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ये कार केवल 3.7 सेकेंड में 0 से 100 तक की स्पीड पर चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 306 किमी / घंटा की है। जहां इंटरनेशनल मार्केट में ये कार 4-व्हील ड्राइव के साथ आती हैं, वहीं भारत में इसका केवल रियर-ड्राइव ऑप्शन मिलता है।

47

लुक के मामले में, पोर्श 911 कैरेरा एस फुल स्पोर्टी फील देती है। इसमें 3 बड़ी कूलिंग डक्ट्स दी गई है और लंबा बोनट है। हेडलैम्प्स चौड़े फ्रंट विंग्स पर लगे हैं। अंदर की तरफ, कार का डैशबोर्ड स्टाइलिश डिजाइन को स्पोर्ट करता है और इसमें स्पोर्ट्स रिस्पांस रोटरी डायल के साथ एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है जो ड्राइवर को ड्राइविंग मोड के बीच स्विच करने के लिए तैयार करता है।

57

इस शानदार कार में 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है जो पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। इस कार की कीमत की बात की जाए तो, पोर्शे 911 कैरेरा एस कूप की शुरुआती कीमत 1.83 करोड़ रुपये और 911 कैरेरा एस कैब्रियोलेट (एक्स-शोरूम) की 1.99 करोड़ रुपये है। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि उन्होंने कौन सा मॉडल खरीदा है।

67

इसके अलावा राम कपूर के पास कारों का काफी बड़ा कलेक्शन है। एक्टर के पास पहले पोर्श 911 कैब्रियोलेट भी थी। साथ ही मर्सिडीज-एएमजी जी63, बीएमडब्ल्यू एक्स5, और भी बहुत सी कारें हैं। 

77

राम कूपर को मोटरसाइकिल का भी बहुत शौक है। उनके बाइक कलेक्शन में हॉट बीएमडब्ल्यू आर 18, इंडियन रोडमास्टर डार्क हॉर्स, बीएमडब्ल्यू के 1600 बी और अन्य शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos