कलर और कॉस्मेटिक चेंजस के अतिरिक्त इस मोटर साइकिल में सभी फीचर पहले की ही तरह हैं। TVS Radeon में LED DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक पहले ही दिए जा रहे थे, ये नए लुक की गाड़ी में भी ग्राहकों को मिलेंगे। इस गाड़ी में दो सवारियों के लिए आरामदायक सीट दी गई है। ( फाइल फोटो)