लॉकडाउन के बीच इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये 5 बाइक; कतार में Hero, TVS, Yamaha, Royal Enfield के मॉडल

नई दिल्ली. कोविड19 लॉकडाउन की वजह से भारत में कई व्हीकल्स के लॉन्च में देरी हुई है, विशेषकर टूव्हीलर्स के मामले में। रॉयल एनफील्ड, यामाहा मोटर इंडिया व कई अन्य टूव्हीलर कंपनियों को कोरोनावायरस की वजह से अपने प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग को आगे बढ़ाना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2020 10:33 AM IST
15
लॉकडाउन के बीच इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये 5 बाइक; कतार में Hero, TVS, Yamaha, Royal Enfield के मॉडल

अब जबकि यह साफ है कि हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा और लॉकडाउन के नियमों में भी ढील मिल चुकी है, इसलिए कंपनियों ने अपने परिचालन शुरू कर दिए हैं और वे अपनी नई पेशकशों को लॉन्च करने के लिए ऑनलाइन रूट का सहारा ले रही ​हैं। जून माह के दौरान कुछ बाइक्स लॉन्च होने की उम्मीद है, जिनमें से 4 इस तरह हैं।

25

Royal Enfield Meteor

 

Royal Enfield Meteor 350 नए प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च होगी। कहा जा रहा है कि यह भारतीय बाजार में कंपनी की थंडरबर्ड को रिप्लेस कर सकती है। पहले Royal Enfield Meteor 350 के मई में लॉन्च होने की खबरें थीं लेकिन महामारी की वजह से देरी होने के बाद इसके जून में पेश होने की संभावना है। बाइक के 350 सीसी इंजन के 21 एचपी पावर और 30एनएम टॉर्क जनरेट करने का अनुमान है।

35

Hero Xtreme 160R

 

इस बाइक को 30 मार्च के आसपास लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के चलते लॉन्च टाल दिया गया। अब इसके कुछ ही दिनों के अंदर लॉन्च हो जाने की उम्मीद है। इस बाइक के जरिए कंपनी फिर से 150 सीसी सेगमेंट में एंट्री करेगी। Hero Xtreme 160R में 160 सीसी इंजन है, जो 15 एचपी पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक केवल 4.7 सेकंड में 0-60kmph की स्पीड पकड़ लेगी। Hero Xtreme 160R की कीमत 88000 रुपये रह सकती है। इसका मुकाबला मुख्य रूप से TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha FZS-Fi से होगा।

45

BS6 Yamaha FZ25 और FZS25


यामाहा मोटर इंडिया ने कहा था कि वह Yamaha FZ25 और FZS25 के BS6 वर्जन लॉकडाउन हटने के बाद लॉन्च करेगी। अब जबकि लॉकडाउन नियमों में ढील मिल चुकी है और इसके कड़े नियम केवल कंटेनमेंट जोन्स तक सीमित रह गए हैं तो हो सकता है कि कंपनी अपने प्लान में कुछ बदलाव करे और इन दोनों मॉडल्स को जून में लॉन्च कर दे। यामाहा FZ25 में 250सीसी इंजन है। यह 20.8hp पावर और 20.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Yamaha FZ25 की कीमत 1.41 लाख और FZS25 की कीमत 1.44 लाख रुपये रह सकती है।

55

BS6 TVS Victor 110

 

टीवीएस मोटर कंपनी ने पुष्टि की है कि वह BS6 TVS Victor 110 को लॉन्च करने जा रही है। इसके भी डिजिटली लॉन्च होने का अनुमान है। BS6 वर्जन में बाइक के दाम BS4 वर्जन से थोड़ा बढ़ जाएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos