नेता के बेटे ने चलती कार पर चढ़ लगाए Push Ups, WhatsApp पर वीडियो देख UP पुलिस ने कर दिया कांड

ऑटो डेस्क: लोग मशहूर होने के लिए क्या नहीं करते हैं।  कई बार तो बिना कुछ किये ही लोग मशहूर हो जाते हैं। जब से सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है, लोग छोटी सी चीज नोटिस कर उसे भी मशहूर कर देते हैं। फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। लेकिन इसके बदले में कई बार उन्हें मुसीबत भी उठानी पड़ती है। हाल ही में यूपी से आए एक मामले को ही देख लीजिये। यूपी पुलिस ने खुद इस लड़के का वीडियो ट्वीट करते हुए दिखाया कि कैसे उसने चलती कार पर चढ़कर पुशअप्स किये थे। लेकिन वायरल होने के साथ ही कट गया युवक का चालान। जी हां, वीडियो देखने के बाद यूपी पुलिस ने शख्स का चालान काट दिया। सोचा भी नहीं था ऐसा... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 5:40 AM IST / Updated: Mar 16 2021, 11:11 AM IST
16
नेता के बेटे ने चलती कार पर चढ़ लगाए Push Ups, WhatsApp पर वीडियो देख UP पुलिस ने कर दिया कांड

इस वीडियो को यूपी के फिरोजाबाद में शूट किया गया था। वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान जिले के समाजवादी पार्टी के नेता कृष्ण मूर्ति  यादव के बेटे उज्जवल यादव के रूप में हुई। 

26

उज्जवल ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को शूट किया था। इसमें उज्जवल चलती कार में ऊपर चढ़ते नजर आए। इसके बाद कार की छत पर चढ़कर पुशअप्स लगाते हुए वीडियो बनाया। 

36

अपने इस स्टंट का वीडियो उज्जवल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वहां से ये वीडियो वायरल तो हो गया लेकिन वायरल होते हुए ये वीडियो यूपी पुलिस के हाथ लग गया। 

46

वीडियो देखने के बाद पुलिस ने उज्जवल के नाम से 2500 रूपये का चालान काट दिया। इसके बाद पुलिस ने चालान उज्जवल को भेज कर एक वीडियो भी पोस्ट किया। 

56

इस वीडियो में यूपी पुलिस ने उज्जवल के पि ता से माफ़ी मंगवाई। इसे रिकॉर्ड कर पुलिस ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

66

भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, देश में होने वाले अधिकांश सड़क हादसे तेज रफ़्तार की वजह से होता है। ऐसे में इस तरह के वीडियोज और भी ज्यादा एक्सीडेंट्स बढ़ सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos