ऑटो न्यूज: कार खरीदने का हर इंसान का सपना होता है। एक शख्स कई साल की सेविंग्स के बाद कार का मालिक बन पाता है। कंपनियां भी लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए तमाम नए फीचर्स के साथ कार बनाती है। इन्हें बनाने में कंपनी का भी काफी पैसा लग जाता है। ऐसे में अगर कोई एक-दो नहीं, करीब 10 कार को तोड़कर बर्बाद कर दे तो ये हरकत समझ के परे है। फिर सवाल उठेगा कि किसी ने ऐसा क्यों किया होगा? हाल ही में सोशल मीडिया पर वॉल्वो कार्स ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने 10 नई चमचमाती कारों को क्रेन से गिराकर चकनाचूर कर दिया। इसके पीछे एक ख़ास कारण था। आइये आपको बताते हैं क्यों कंपनी ने बर्बाद कर दी नई गाड़ियां...