बेहद कातिलाना और दिलकश है भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला का ये अंदाज, PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन नम्रता मल्ला (Namrita Malla) अपनी हॉट और ग्लैमरस अदाओं की वजह से फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है। नम्रता भी फैन्स की डिमांड पर अपनी सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती है। इतना ही नहीं वे आए दिन बोल्ड फोटोशूट्स भी करवाती है। वहीं, हाल ही में कराए फोटोशूट की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सामने आई इन फोटोज में नम्रता प्रिंटेड ब्रा के साथ सफेद शॉर्ट्स पहने नजर आ रही है। उन्होंने जीन्स की जैकेट भी कैरी कर रखी है। खुले बाल, बड़े ईयरिग्ंस और न्यूड मेकअप के साथ वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फैन्स नम्रता की फोटोज देख दीवाने हो रहे है और जमकर कमेंट्स भी कर रहे है। नीचे देखें नम्रता मल्ला के न्यू फोटोशूट की कुछ बोल्ड-हॉट तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2022 5:37 AM IST
17
बेहद कातिलाना और दिलकश है भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला का ये अंदाज, PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल

नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद धड़ाधड़ अपने ग्लैमस फोटोशूट की फोटोज शेयर की है। अपनी कातिलाना अदाओं वाली इन फोटोज में नम्रता बिंदास नजर आ रही है।

27

नम्रता मल्ला द्वारा शेयर की फोटोज पर फैन्स एक के बाद लगातार कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। वहीं, कुछ ने कमेंट्स में हॉट और सेक्सी भी लिखा है।

37

एक शख्स ने नम्रता मल्ला की फोटोज पर लिखा- बहुत खूबसूरत डार्लिंग तो दूसरे ने लिखा- मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। एक ने लिखा- आप बहुत हॉट है। 

47

नम्रता मल्ला की फोटोज देख फैन्स घायल हो रहे है। एक ने कमेंट में लिखा- सेक्सी लेडी तो दूसरे ने हॉट गर्ल। एक अन्य ने लिखा- उफफ ये अदा। एक बोला- आप बहुत ही सेक्सी है।

57

नम्रता मल्ला की एक ने पोर्न स्टार रह चुकी मिया खलीफा से तुलना करते हुए लिखा- आप बहुत ही अट्रैक्टिव और गॉर्जियस है, बहुत ही सेक्सी है मिया खलीफा की तरह। 

67

आपको बता दें कि मुंबई में जन्मी नम्रता मल्ला ने बैले डांस में ट्रेनिंग ली है और यही वजह है कि वे एक बेहतरीन डांसर है। उनके डांस मूव्स देखने लायक होते है। उन्होंने अपने कई डांस वीडियो भी शेयर किए है।

77

नम्रता मल्ला ने भोजपुरी फिल्मों में कम और म्यूजिक वीडियोज में ज्यादा काम किया है। वे फिल्मों में आइटम डांस भी करती नजर आ चुकी है। उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी डांस नंबर किए है।

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: न्यू फोटोशूट में कमाल लग रही रश्मि देसाई, सेक्सी-हॉट लुक में दिखाई ऐसी अदा बोल्ड हुए फैन्स

कदकाठी ही नहीं शक्ल-सूरत में भी हूबहू शाहरुख खान दिखता है ये शख्स, पहचाने कौन असली कौन नकली

दिग्गजों पर करोड़ों का दांव लगा फंसे मेकर्स, अक्षय-सलमान फेल, इन 2 सुपरस्टार्स का भी फीका पड़ा जलवा

उर्फी जावेद ने सिर्फ तार लपेटकर की सारी हदें पार, बोल्डनेस देख लोगों ने खोया आपा, लगाई ऐसी लताड़

इस एक्ट्रेस के बदन पर पत्ते और कानों में कीड़े लटकते आए नजर, PHOTOS देख कोई हैरान तो कोई ले रहा मजे

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos