आखिर कौन है बच्चन फैमिली की ये ऑनस्क्रीन बहू, जिसकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से कर बैठी थी जया, PHOTOS

Published : Jul 24, 2022, 12:44 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) ने 2014 में आई फिल्म गंगादेवी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में वे बिग बी और जया की बहू बनी थी। अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही महानायक के साथ काम करने का अनुभव पाखी हेड़गे के लिए शानदार रहा। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और बताया कि कैसे जया ने उनकी तुलना अपनी बहू ऐश्वर्या राय से की थी। बता दें कि पाखी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस है। नीचे पढ़ें अपने अनुभव शेयर करते हुए पाकी हेगड़े और क्या-क्या बताया और साथ ही देखें उनकी कुछ ग्लैमरस फोटोज...

PREV
18
आखिर कौन है बच्चन फैमिली की ये ऑनस्क्रीन बहू, जिसकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से कर बैठी थी जया, PHOTOS

इंटरव्यू के दौरान पाखी हेगड़े ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर थुलू भाषा में बात करती थी। तब जया जी ने कहा था घर पर भी बहू ऐश्वर्या  इसी भाषा में बात करती है। अब तो सेट और घर दोनों जगह थुलू ही सुनने को मिल रही है। देखो एक और बहू मिल गई। 

28

पाखी हेगड़े ने बिग बी के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए कहा- उनके साथ काम करते वक्त हर पल उनसे कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। जब उनसे पहली बाकर मिली तो समझ आया कि उनका औधा कितना बड़ा है। 

38

उन्होंने आगे बताया- मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी बिग बी जैसे स्टार से मिल भी पाऊंगी। लेकिन उनके साथ काम करके और सेट पर वक्त बिताने का मौका, जो किसी सपने जैसे ही था।

48

अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए पाखी हेगड़े ने बताया- वो सेट पर अनुशासन पसंद करते है। वे एक छोटे से शॉर्ट के लिए भी अलग-अलग तरीके से कई बार प्रैक्टिस करते थे। सेट पर आने के बाद वे वैनिटी वैन में जाना ज्यादा पसंद नहीं करते है।
 

58

बता दें कि पाखी हेगड़े मुंबई से ताल्लुक रखती है। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में भी काम किया है। खबरों की मानें तो वे जल्दी ही स्टार प्लस के सीरियल उड़ती का नाम रज्जो में नजर आएंगी।

68

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार पाखी हेगड़े ने मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारीलाल यादव, निरहुआ जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने भोजपुरी के साथ ही मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

78

आपको बता दें कि पाखी हेगड़े शादीशुदा और दो बेटियों की मां है। हालांकि, काफी पहले वे अपने पति से अलग हो चुकी है। उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है।  

88

पाखी हेगड़े 2006 से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। उन्होंने एक और शपथ, निरहुआ रिक्शावाला, परिवार, खिलाड़ी नं. वन, घायल खिलाड़ी, प्रतिज्ञा, शिवा, दिल, दुश्मनी, दाग, गंगा देवी, हमार माटी में दम बा, आज के करन अर्जुन जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
बिग बैनर-तगड़ा बजट, फिर भी बॉक्सऑफिस पर फेल हुई ये फिल्में, लिस्ट में इन 2 सुपरस्टार की मूवी भी शामिल

पूल पार्टी से हैंगआउट तक, 48 घंटे प्रियंका चोपड़ा ने मनाया बर्थडे, बिकिनी के साथ सेक्सी लुक में आई नजर

Deepesh Bhan Last Rites: फूट-फूटकर रोई 'मलखान' की पत्नी, को-स्टार्स भी नहीं रोक पाए आंसू

रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल

आखिर क्यों फ्लॉप साबित हुई 150 करोड़ की शमशेरा, जानें फिल्म से जुड़ी इन 8 कमियों का बारे में

 

Recommended Stories