उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है,'हाय शरमाऊ।' रानी की दिलकश तस्वीरों को देखकर फैंस अपना दिल लुटा रहे हैं। कोई उन्हें मल्लिका-ए-हुस्न कह रहा है तो कोई उनकी अदाओं पर मरा जा रहा है। हार्ट और फायर के इमोजी की तो अदाकारा के पोस्ट पर लाइन लग गई है।