Rani Chatterjee ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा अदाओं का जलवा, तस्वीरें देख घायल हो गए फैंस

Published : Feb 22, 2022, 10:06 PM ISTUpdated : Feb 23, 2022, 12:46 AM IST

मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री में सेल्फी क्वीन नाम से मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का जलवा इंटरनेट पर आए दिन छाया रहता है। वो अपनी हॉट अदाओं से भरी हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं, जिसे देखकर फैंस घायल हो जाते हैं। भोजपुरी सिनेमा की सेंसेशनल क्वीन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी नजाकत को देखकर उनके चाहनेवाले दिल हार रहे हैं। आइए नीचे देखते हैं, रानी चटर्जी की दिलकश अदाओं से भरी तस्वीरें...

PREV
16
Rani Chatterjee ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा अदाओं का जलवा, तस्वीरें देख घायल हो गए फैंस

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने ब्लैक वन ऑफ सोल्डर ड्रेस में कुछ तस्वीरें डाली हैं। अदाकारा ने अपने लुक को काफी क्लासी और सटल बना रखा है।

26

रानी चटर्जी ने ब्लैक डिजाइनर आउटफिट के साथ रेड लिपिस्टिक लगाकर अपने लुक को हाइलाइट किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी आंखों को मस्करा और आइलाइनर से और भी नशीला बनाया हुआ है।

36

इसके साथ रानी ने नग की एयरिंग पहन रखी है और हाथों में कंगन डाला हुआ है। अदाकारा ने हाथों में मेहंदी रचाई है। ऐसा लगता है वो किसी शादी के फंक्शन के लिए खुद को तैयार की हैं।

46

उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है,'हाय शरमाऊ।' रानी की दिलकश तस्वीरों को देखकर फैंस अपना दिल लुटा रहे हैं। कोई उन्हें मल्लिका-ए-हुस्न कह रहा है तो कोई उनकी अदाओं पर मरा जा रहा है। हार्ट और फायर के इमोजी की तो अदाकारा के पोस्ट पर लाइन लग गई है।

56

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उनके लाखों चाहनेवाले हैं। 
एक्ट्रेस की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

66

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी जल्द ही फिल्म ‘भाभी मां’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह नई वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं। हालांकि इसमें रानी का रोल क्या है उसकी जानकारी नहीं आई है।

और पढ़ें:

RJ RACHANA ने 39 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इस वजह से हुई रेडियो जॉकी की मौत

राइटिंग से डेब्यू करने वाले Aryan khan का इन लड़कियों के साथ जुड़ा था नाम,जानें कब-कब चर्चा में आए SRK के बेटे

Malaika Arora स्पॉट ब्रा पहन हुई ट्रोल तो ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन Alia bhatt ने लूट ली महफिल, देखें तस्वीरें

Recommended Stories