फिल्मों में नहीं आना चाहती थी भोजपुरी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, फिर यूं मिला ऑफर तो नहीं टाल सकी इस एक्टर की बात

मुंबई/पटना। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अक्षरा ने पिंक साड़ी और ब्लैक कलर की ब्लाउज में अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इनके साथ अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- आंखें पढ़ो और जानो हमारी रज़ा क्या है, हर बात लफ़्ज़ों से हो तो मज़ा क्या है? अक्षरा की इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें सुंदरी कह रहा है तो कोई हार्ट वाले इमोजी से अपने इमोशन एक्सप्रेस कर रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 3:23 PM IST
18
फिल्मों में नहीं आना चाहती थी भोजपुरी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, फिर यूं मिला ऑफर तो नहीं टाल सकी इस एक्टर की बात

अक्षरा भले ही आज भोजपुरी फिल्मों की सबसे खूबसूरत और कामयाब हीरोइनों में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि वो फिल्मों में काम ही नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा लेकिन फिर भी वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने यह भी बताया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय भोजपुरी के ही एक बड़े एक्टर रवि किशन को जाता है।

28

रवि किशन ने अक्षरा को देखते ही ऑफर कर दी फिल्म :
अक्षरा सिंह के मुताबिक, मेरे मम्मी-पापा पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हमारे घर फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच, एक दिन भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन मेरे घर पहुंच गए। रवि किशन ने जैसे ही मुझे देखा तो अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' ऑफर कर दी। 

38

अक्षरा का फिल्मी बैकग्राउंड : 
अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को हुआ था। अक्षरा के पिता बिपिन सिंह और मां नीलिमा सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। अक्षरा के पापा भोजपुरी फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट के रोल कर चुके हैं, जबकि मां नीलिमा भी कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल कर चुकी हैं।

48

पवन सिंह के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं अक्षरा : 
अक्षरा भोजपुरी फिल्मों से कहीं ज्यादा एक्टर पवन सिंह के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहीं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन बाद में पवन सिंह से उनका ब्रेकअप हो गया।

58

इस वजह से अक्षरा ने छोड़ा पवन सिंह का साथ : 
अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया था- ''एक समय मैं और पवन सिंह रिलेशनशिप में थे पर इसी बीच उनकी शादी हो गई। इसके बाद मुझे उनके साथ रहना मंजूर नहीं था, लेकिन उनका रवैया ऐसा था कि कोई एक्ट्रेस आखिर छोड़कर जाएगी कैसे? सर्वाइव कैसे करोगी? मेरे पैर पर ही पड़ेगी। पवन सिंह कई बार शराब पीकर गालीगलौच करते थे, जिसकी वजह से मैं तंग आ गई थीं। इसके बाद मैंने खुद ही अपने रास्ते अलग कर लिए।

68

इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स : 
अक्षरा सिंह फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अक्षरा सिंह का एक गाना 'वीडियो बनाके ब्लैकमेल करेगी' हाल ही में रिलीज हुआ है। ये गाना अक्षरा की फिल्म लव मैरिज का है। 
 

78

इन फिल्मों में काम कर चुकीं अक्षरा : 
अक्षरा ने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, रामपुर का लक्ष्मण, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला, ज्वाला जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल 'काला टीका' में भी नजर आ चुकी हैं।

88

इन फिल्मों में काम कर चुकीं अक्षरा : 
अक्षरा ने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, रामपुर का लक्ष्मण, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला, ज्वाला जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल 'काला टीका' में भी नजर आ चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos