कुछ दिन पहले एकम बावा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रानी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। फोटो के साथ उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था- दिल की फीलिंग जरूर पढ़ना इक हर पल मोहब्बत करने का वादा है, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे। कभी ये मत समझना कि हम आपको भूल जाएंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे। आई लव यू मेरी जान।