इसके बाद पवन सिंह ने 'प्रतिज्ञा', 'सैंया के साथ मड़इया में', 'भोजपुरिया दरोगा', 'जोगीजी धीरे धीरे', देवरा बड़ा सतावेला, सौगंध गंगा मैया की, पवन राजा, बाजीगर, ठोक देब, सरकार राज, सत्या, धड़कन, 'तू जान हउ हमार', 'उमरिया कइली तोहरे नाम' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।