EXCLUSIVE: एक्टिंग नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थी एक्ट्रेस, फिर ऐसे बनी स्टार

मुंबई. गोरखपुर के सूरजकुंड में जन्मी भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतु सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है। फिल्मों में उनकी एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है। ऐसे में हाल ही में ऋतु सिंह ने एशियानेटन्यूज हिंदी डॉट कॉम के साथ टेलीफोनिक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और फिल्मी करियर के बारे में बात की। ऋतु ने बताया कि बचपन से उन्होंने कभी भी एक्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं था कि वो फिल्मों में एक्टिंग करेंगी। 

Rahul Yadav | Published : Jun 11, 2020 9:02 AM IST / Updated: Jun 12 2020, 12:54 PM IST
17
EXCLUSIVE: एक्टिंग नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थी एक्ट्रेस, फिर ऐसे बनी स्टार

ऋतु बताती हैं, 'मैं बचपन से ही सिविल में जाना चाहती थी। मेरे पापा मेरी प्रेरणा हैं। क्योंकि वो पुलिस में हैं, इसलिए मैं भी उनकी तरह ही जनसेवा करना चाहती थी। लेकिन, मुझे बचपन से ही डांस का बड़ा शौक था। इसलिए क्लासिकल डांस सीखने के लिए मैनें कोचिंग ज्वॉइन कर ली।'

27

ऋतु कहती हैं, 'फिल्मों में आने से पहले मैनें सोचा था कि मैं बैंक में नौकरी करूं या फिर सीविल में। बचपन से डांस सीखने की इच्छा थी तो कॉलेज के दिनों में टाइम मिल जाता था। इसके बाद डांस सीखने के लिए ऑडिशन्स देने शुरू कर दिए। मेरा सेलेक्शन गोरखपुर के एक लोकल चैनल में हो गया, जहां डांस सिखाया जाता था।'

37

'डांस सीखते-सीखते मैनें बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर ली। कॉलेज के दिनों में ही मुझे थिएटर मिला और मैनें ज्वॉइन कर लिया। इस दौरान मैनें बहुत कुछ सीखा। थिएटर करने के दौरान मुझे एक्टिंग में इंटरेस्ट आने लगा। इसके बाद लोगों ने मुझे एक्टिंग में डिप्लोमा करने की सलाह दी।'

47

ऋतु सिंह बताती हैं, 'डिप्लोमा करने से पहले ही मुझे बीकॉम के दौरान अंजना सिंह की फिल्म 'दिलदार सांवरिया' काम करने का ऑफर मिला। इसमें मुझे यश मिश्रा की बहन को रोल प्ले करना था। फिल्म में यश और मेरे अलावा अंजना सिंह ने भी लीड रोल प्ले किया था। ये मूवी 2013 में रिलीज हुई थी।'

57

इसके साथ ही ऋतु सिंह अपने कॉलेज के दिनों के किस्से के बारे में शेयर करते हुए कहा, 'जब उन्होंने पहली बार फिल्म 'दिलदार सांवरिया' में एक्टिंग की थी तो पेपर में मेरी फोटो छपी थी और कुछ पत्रकार उनके घर पर इंटरव्यू के लिए आए थे, जिसके बाद सभी मुझसे पूछने लगे कि मैं भी एक्टिंग करती हूं। ये मेरे लिए बड़ा अच्छा वक्त था।'

67

इसके अलावा ऋतु सिंह कहती हैं, 'मैं कॉलेज के दिनों में किसी हिरोइन की तरह नहीं थी ना ही फैशन करती थी, बस सिंपल तरीके से रहती थी और कॉलेज जाती थी, लेकिन खास बात ये थी कि मैं शर्ट-जीन्स में बाइक चलाकर कॉलेज जाती थी। क्योंकि मुझे बाइक राइडिंग बहुत पसंद है।'

77

बहरहाल, अगर ऋतु सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो लॉकडाउन के बाद उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें काम करने के लिए उत्सुक भी। इसके साथ ही उनके पास राजपाल यादव के साथ हिंदी फिल्म में भी काम करने का ऑफर मिल चुका है और वो इस मूवी को लगभग शूट भी कर चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos